मुश्किल में भारत का एक और पड़ोसी: बिगड़ सकते हैं हालात, बांग्लादेश के संस्थापक की विरासत मिटाने से जुड़ा मामला

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के केंद्रीय बैंक को दिए एक आदेश से देश में आर्थिक समस्याएं बढ़ने की संभावना है। इससे दिक्कत सिर्फ बांग्लादेश के नागरिकों को ही नहीं, बल्कि वहां जाने वाले पर्यटकों को भी हो रही है।

Bangladesh Currency Crisis Muhammad Yunus Interim Government Order on Taka Sheikh Mujibur Rehman Notes explain
दक्षिण एशिया में इस वक्त उठापटक का माहौल है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान पहले ही तनाव में घिरे हैं। इस बीच भारत के एक और पड़ोसी देश- बांग्लादेश में भी संकट शुरू हो चुका है। यह संकट कोई कूटनीतिक स्तर का नहीं है, बल्कि आंतरिक बदलावों से उभरी समस्या है। हालांकि, इससे दिक्कत सिर्फ बांग्लादेश के नागरिकों को ही नहीं, बल्कि वहां जाने वाले पर्यटकों को भी हो रही है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई