एक और सास दामाद की लव स्टोरी: घंटों फोन पर करते थे बात, परिवार ने किया ये काम; बेटी के मंगेतर संग चली गई महिला

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Gonda Saas Damad Case: अलीगढ़ के बाद उत्तर प्रदेश में एक और होने वाले दामाद और सास की लव स्टोरी का खुलासा हुआ है। महिला अपनी बेटी के मंगेतर के साथ चली गई। हालांकि कुछ ही दिन बाद दोनों थाने पहुंच गए। पुलिस को पूरी कहानी बताई है।

Saas Damad Love Story Another Case in Basti mother-in-law and Young Man talk on phone for many hours
Saas Damad Love Story: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से भी अलीगढ़ की तरह मामला सामने आया है। गोंडा जिले की महिला अपने होने वाले दामाद के साथ चली गई। बस्ती के दुबौलिया थाना इलाके में रहने वाला एक युवक का अपनी होने वाली सास से संबंध ऐसा गहराया कि शादी टूट गई। तीन दिन पहले युवक अपनी होने वाली सास को लेकर कहीं भाग गया। महिला के पति ने मामला दर्ज कराया तो मंगलवार को दोनों दुबौलिया थाने पहुंच गए। बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों को उनके परिवार के लोगों के सौंप दिया है।
Saas Damad Love Story Another Case in Basti mother-in-law and Young Man talk on phone for many hours

जानकारी के अनुसार, दुबौलिया थाना इलाके के एक युवक की शादी गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के एक गांव में तय हुई थी। शादी की तारीख भी मई में तय हो गई थी। युवक अपनी होने वाली सास से घंटों मोबाइल पर बात करने लगा। दोनों परिवारों को इनकी यह हरकत अच्छी नहीं लगी। इनकी हरकत से तंग आकर दोनों परिवारों ने शादी तोड़ दी। बताया जाता है कि लड़की के घर वालों ने दूसरी जगह शादी तय कर दी है।

Saas Damad Love Story Another Case in Basti mother-in-law and Young Man talk on phone for many hours

25 अप्रैल को युवक के साथ चली गई थी महिला
बताया जा रहा है कि दूसरी जगह से युवती की बरात अगले महीने आने वाली है। शादी टूटने के बाद भी युवक महिला से बातें करता रहा रहा। महिला बीती 25 अप्रैल को युवक के साथ चली गई। महिला के घर से लापता होने पर परिवार में सनसनी फैल गई। महिला तीन बच्चों की मां बताई जा रही है। पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसकी बात सुनकर एक समय के लिए तो पुलिस भी सन्न रह गई।
बेटी के मंगेतर के साथ लापता गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र की महिला मंगलवार को बस्ती जिले के दुबौलिया थाने पहुंच गई। उसने पुलिस को बयान दिया कि अपनी मर्जी से दोनों साथ गए थे। दुबौलिया पुलिस ने खोड़ारे थाने की पुलिस से संपर्क किया। बयान दर्ज करने के बाद दोनों को उनके परिवार के लोगों के सुपुर्द कर दिया गया।

Saas Damad Love Story Another Case in Basti mother-in-law and Young Man talk on phone for many hours
मई में होनी थी शादी
यह मामला रविवार को तब सामने आया जब गोंडा जिले के खोड़ारे थानाक्षेत्र के एक गांव के कुछ लोग दुबौलिया थाने पहुंचे। उन लोगों ने थानाक्षेत्र के एक युवक पर आरोप लगाया कि वह एक महिला को साथ लेकर कहीं भाग गया है। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि थाना क्षेत्र के एक युवक की शादी गोंडा जिले के खोड़ारे थानाक्षेत्र की एक लड़की से तय हुई थी। मई में शादी होनी थी।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई