Nani: ‘अगर फिल्में नहीं चलतीं तो सुपरस्टार कैसे बने’, सलमान खान के बयान पर नानी ने दी प्रतिक्रिया

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Nani-Salman Khan: साउथ और बॉलीवुड को लेकर अक्सर ही बहस चलती रहती है। पिछले कुछ दिनों से साउथ फिल्में बॉलीवुड पर हावी पड़ रही हैं। अब एक्टर नानी ने सलमान खान के एक बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। जानिए क्या था सलमान का बयान और नानी ने दी क्या प्रतिक्रिया।

Actor Nani React On Salman Khan Statement ‘South Doesn't watch Bollywood films’, Says How He Become Superstar

पिछले कुछ वक्त से बॉलीवुड मुश्किल दौर से गुजर रहा है। कई बड़ी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं। जबकि दूसरी ओर साउथ की फिल्में अच्छी कमाई कर रही हैं। जिसके चलते अक्सर ही बॉलीवुड और साउथ को लेकर एक डिबेट चलती रहती है। इस बीच सुपरस्टार सलमान ने इसको लेकर कुछ दिनों पहले एक टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि दक्षिण भारतीय दर्शक हिंदी फिल्में सिनेमाघरों में नहीं देखते। अब नानी ने सलमान खान के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

‘हिंदी सिनेमा मूल है, हम बचपन से हिंदी फिल्में ही देखते आए हैं’
डीएनए इंडिया के साथ बातचीत करते हुए एक्टर नानी ने सलमान खान के इस बयान का खंडन किया। हिंदी सिनेमा को लेकर उन्होंने कहा, “हिंदी सिनेमा मूल है। साउथ सिनेमा बाद में आया। साउथ सिनेमा को जो प्यार मिल रहा है, वह हाल ही में मिला है। लेकिन साउथ में बॉलीवुड को जो प्यार मिला है, वह दशकों से है। अगर आप वहां किसी से पूछेंगे कि आपकी पसंदीदा हिंदी फिल्म कौन सी है? तो उनके पास अमिताभ बच्चन की बचपन की यादें होंगी। वे बहुत सारी फिल्मों के बारे में बात करेंगे। हम हमेशा हिंदी फिल्में देखते थे, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दिल तो पागल है’ हैदराबाद और दूसरे दक्षिणी राज्यों में ब्लॉकबस्टर रहीं। अब हर कोई साउथ की फिल्मों को पसंद कर रहा है, लेकिन हिंदी सिनेमा को हमेशा से पूरे देश में अपनाया जाता रहा है।”

‘सलमान की फिल्में साउथ में सांस्कृतिक महत्व रखती हैं’
आगे सलमान खान के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नानी ने कहा, “क्या वो वहां नहीं चले? बिना चले कैसे सुपरस्टार बन गए? उनकी फिल्में वहां भी सौ प्रतिशत चलती हैं और हम सभी उन्हें प्यार करते हैं। हम सभी ने सलमान की बहुत सारी फिल्में देखी हैं। ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी फिल्में वहां सांस्कृतिक महत्व रखती हैं। दीदी तेरा देवर दीवाना और दूसरे गाने हम अपनी शादियों में बजाते थे।”

 

सलमान ने ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के वक्त कही थी ये बात
सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान बॉलीवुड और साउथ फिल्मों को लेकर बात करते हुए एक टिप्पणी की थी। सलमान ने कहा था, “जब मेरी फिल्म साउथ में रिलीज होती है, तो उसे नंबर नहीं मिलते क्योंकि उनकी फैन फॉलोइंग बहुत मजबूत है। मैं सड़क पर चलता हूं और वे कहते हैं, भाई, भाई। लेकिन वे सिनेमाघरों में नहीं जाते। जिस तरह से हमने उन्हें यहां अपनाया है, वैसा वहां नहीं हुआ। उनकी फिल्में इसलिए अच्छा प्रदर्शन करती हैं क्योंकि हम उन्हें देखने जाते हैं, जैसे रजनीकांत सर, चिरंजीवी गरु, सूर्या या राम चरण की फिल्में। लेकिन उनके प्रशंसक हमारी फिल्में देखने नहीं जाते।”

1 मई को आ रही नानी की ‘हिट 3’
एक्टर नानी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हिट 3’ के प्रमोशन में व्यस्त है। सैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

 

PLANET NEWWS INDIA 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई