Viineet Kumar Siingh: महाकाल के दर्शन करने उज्जैन नगरी पहुंचे विनीत कुमार सिंह, शेयर की तस्वीरें, लिखा नोट

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Ujjain Mahakal Temple: बॉलीवुड अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने उज्जैन नगरी पहुंचकर महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने सोशल मीडिया पर मंदिर से अपनी खास तस्वीरें शेयर की और साथ ही एक भावुक नोट भी लिखा है।

chhaava and Jaat actor Viineet Kumar Siingh at Ujjain Mahakal Temple har har maahadev photos fans reaction
फिल्म ‘जाट’ और ‘छावा’ में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने उज्जैन नगरी में महाकाल के दर्शन किए। विनीत ने उज्जैन के मंदिर से अपनी कुछ खास तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने पोस्ट के साथ इमोशनल नोट भी लिखा है।

महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे विनीत
विनीत ने इंस्टाग्राम पर उज्जैन के महाकाल मंदिर के अंदर से अपनी कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने इन खास तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, ‘मैं अपने शूटिंग शेड्यूल के लिए कोटा, राजस्थान में उतरा और मुझे 2 दिन का ब्रेक मिला, जिसके बाद मैं किसी तरह महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचा।’ विनीत ने आगे लिखा, ‘कहते हैं कि जब भी श्रीमहाकाल का बुलावा आए तो आप सभी आ जाएं। मैं इस अवसर के लिए मंदिर संगठन का आभारी हूं। जय श्रीमहाकाल! हर हर महादेव, शिव
विनीत की तस्वीरों पर फैंस के कमेंट्स
विनीत ने इंस्टाग्राम पर जैसे ही अपनी मंदिर की तस्वीरें शेयर की वैसे ही उनके फैंस ने कमेंट्स की बारिश कर दी। एक फैन ने लिखा, ‘तुम नमक नहीं चंदन हो कवि’, एक और फैन ने लिखा, ‘वाह क्या बात है आज महाकाल बाबा के दरबार में,जय श्री महाकाल हर हर महादेव’, एक और फैन ने लिखा, ‘जय महाकाल’, एक और फैन ने लिखा, ‘हर हर महादेव’, एक और फैन ने लिखा, ‘छावा-सैल्यूट सर आपके लिए एक शायरी अर्ज है देखा मेने उस वीर योद्धा को बस जिसकी कहिनयां सुना ही हौसला बढ़ जाता है।’, एक और फैन ने लिखा, ‘जय भोलेनाथ’, एक और फैन ने लिखा, ‘भैया बनारस आओगे तो प्लीज लाइव आके बता के आओगे’, एक और फैन ने लिखा, ‘शुभकामनाएं भैया आपको अगली सफलता के लिए।’

फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं विनीत
फिल्म छावा में कवि कलश के किरदार और फिल्म जाट में खलनायक सोमुलु के किरदार से सभी के दिलों में खास जगह बना चुके विनीत की दमदार एक्टिंग हर किसी को पसंद आई। विनीत के फैंस को उम्मीदें हैं कि वह जल्द ही किसी धांसू करेक्टर में नजर आएंगे। हालांकि, इस पोस्ट में उन्होंने हिंट तो दे ही दिया है कि वह किसी फिल्म की शूटिंग कोटा में कर रहे हैं और ब्रेक लेकर महाकाल के दर्शन करने के लिए वहां गए।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई