Planet News India

Latest News in Hindi

Preity Zinta: क्या प्रीति जिंटा राजनीति में कर रही एंट्री? एक्ट्रेस ने किया खुलासा; बोलीं- ‘मुझे अपने देश…’

Preity Zinta: हाल ही में अभिनेत्री प्रीति जिंटा आइपीएल में अपनी टीम को सपोर्ट करने में व्यस्त हैं। अब अभिनेत्री ने राजनीति में शामिल होने को लेकर जवाब दिया है। आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा।

Preity zinta reacts on rumours of entering in politics and join bjp

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के राजनीति में शामिल होने को लेकर कई अफवाहें चलती रहती हैं। अब इस मामले में अभिनेत्री ने जवाब दिया है। जानिए एक्ट्रेस ने क्या खुलासा किया। क्या वो राजनीति में शामिल होंगी या नहीं?

अभिनेत्री ने तोडी चुप्पी
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने एक्स अकाउंट पर यूजर्स द्वारा कुछ भी सवाल करने वाला सेशन चला रखा है। इसी पर उनसे कई तरह के सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। एक यूजर ने प्रीति जिंटा से राजनीति से जुड़ा सवाल पूछा, ‘क्या आप आने वाले समय में भाजपा में शामिल होंगी? पिछले कुछ महीने के ट्वीट्स देखकर ऐसा ही लगता है।’ इसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा कि सोशल मीडिया यूजर्स के साथ यही समस्या है कि वो बहुत जजमेंटल हो जाते हैं। आगे उन्होंने कहा कि मंदिर या महाकुंभ जाना उनके लिए गर्व की बात है, इसका मतलब ये नहीं वो राजनीति या भाजपा में शामिल हो रही हैं।

भारत के प्रति बढ़ा प्यार
अभिनेत्री ने उसी ट्वीट के जवाब में आगे लिखा कि जबसे वो भारत के बाहर रह रही हैं, तो उन्हें भारत के प्रति और लगाव हो गया है क्योंकि विदेश में उन्हें अपने देश का असली महत्व समझ में आता है। इस कारण वह भारत की चीजों को और संजोकर रखती हैं। आपको बताते चलें कि अभिनेत्री ने साल 2016 में जीन गुडइनफ से शादी की थी, जिसके बाद प्रीति जिंटा लॉस एंजिलस चली गई थी और एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था।

प्रीति जिंटा का वर्कफ्रंट
अगर प्रीति जिंटा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आगामी फिल्म ‘लाहौर 1947’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं। वर्तमान में अभिनेत्री आईपीएल में अपनी क्रिकेट टीम पंजाब किंग्स का समर्थन करती दिख रही हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *