अंबेडकरनगर में चार बच्चों की एक मां ने 28 साल के अपने पोते से विवाह कर लिया। इस पर समाज में कड़ा विरोध हुआ तो महिला ने पोते के साथ गांव छोड़ दिया और दूसरे प्रदेश की ओर चली गई।

अलीगढ़ में अभी सास और दामाद की शादी का मामला सुर्खियों में बना हुआ था, इसी बीच अंबेडकरनगर की एक 52 वर्षीय महिला ने अपने रिश्ते के पोते के साथ शादी कर एक नई चर्चा को जन्म दे दिया। चार बच्चों की मां ने पति व समाज के विरोध के बावजूद 28 साल के युवक के साथ शादी कर ली। इसकी जानकारी लगते ही समाज के लोगों ने बहिष्कार किया तो दोनों किसी और प्रदेश के लिए रवाना हो गए। उधर, महिला के पति ने उस पर हत्या की साजिश करने का भी गंभीर आरोप लगाया है।
मंगलवार को परिवार व समाज के डर से बेखौफ दोनों ने गोविंद साहब मंदिर में जाकर शादी रचा ली। शादी की जानकारी होने पर दोनों के परिवार व दलित बस्ती के ग्रामीणों ने दोनों को समाज से बहिष्कृत करने का फैसला किया। पति चंद्रशेखर को जब पत्नी के दूसरे युवक के साथ शादी के बारे में पता चला तो उसने पत्नी का पुतला बनाकर उसके कपड़ों सहित दाह संस्कार कर दिया और उसने उसकी तेरहवीं करने का फैसला लिया।
पति ने दोनों पर हत्या की साजिश रचने का भी आरोप लगाया है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद बृहस्पतिवार को इंद्रावती और आजाद किसी दूसरे प्रदेश में साथ रहने के लिए रवाना हो गए। थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि महिला के पति को तहरीर देने के लिए बुलाया गया है। तहरीर मिलते ही कार्रवाई शुरू की जाएगी।
Author: planetnewsindia
8006478914