Raebareli: पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, भर्ती किए गए
रायबरेली के लालगंज में पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को उनके पास से अवैध तमंचे और लूट का सामान बरामद हुआ है।

रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बांदा-बहराइच मार्ग पर अंबारा पश्चिम मोड़ के पास बृहस्पतिवार की देर रात करीब 11:30 बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास अवैध तमंचे व लूट से संबंधित सामान बरामद किया है। पुलिस चेकिंग के दौरान एसओजी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन संदिग्ध बाइक सवारों को घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
आरोपियों के पास से दो 315 बोर के तमंचे, एक खाली कारतूस, तीन जिंदा कारतूस और लूट से संबंधित सामान बरामद हुआ। घटना में घायल बदमाश को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किए। पुलिस की पूछताछ में तीनों बदमाशों ने कस्बा और आसपास के इलाकों में लूट व स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है।