बहराइच में बड़ा हादसा: राइस मिल का ड्रायर फटा, पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Bahraich: Five workers died of suffocation due to explosion of dryer of rice mill

बहराइच के दरगाह थाना क्षेत्र स्थित राइस मिल का ड्रायर फटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में कन्नौज, बिहार और श्रावस्ती के मजदूर शामिल हैं।

बहराइच जिले के दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला गुलाम अलीपुरा स्थिति रजगढिया राइस मिल में ड्रायर फट गया। इससे काम कर रहे पांच मजूदरों  की दम घुटने से मौत हो गई।

मृतकों की पहचान कन्नौज के गडवना सौर्य निवासी गफ्फार अली (40), बबलू (28), राजनेश कुमार (35), श्रावस्ती के सिरसिया निवासी जहूर (50) व बिहार के बिहारीगंज मदेहपुरा निवासी बिट्टू शाह (30) के रूप में हुई है।

वहीं सुखदेव, देवी प्रसाद और सुरेंद्र शुक्ला का इलाज मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में जारी है। दर्दनाक हादसे की सूचना पर डीएम मोनिका रानी, एसपी रामनयन सिंह, एएसपी नगर रामानंद कुशवाहा समेत आला अधिकारी इमरजेंसी पहुंचे है।

एंगल की वेल्डिंग के दौरान गिरी चिंगारी, फिर हुआ धमाका
डीएम मोनिका रानी की मौजूदगी में घायल सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि मिल में एक एंगल टूट गया था जिसकी वेल्डिंग हो रही थीं। इस दौरान चिंगारी गिरने से धान में आग लग गई। आग लगने के साथ ही जोरदार धमाका हुआ और सब तरफ धुआं धुआं हो गया।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई