Kannauj News: ट्रक की टक्कर से कार सवार दो मिहलाओं की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

छिबरामऊ ग्राम करमुल्लापुर ट्यूबबेल के पास जीटी रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ। सुबह लगभग 4.30 बजे कार को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे कार सवार दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। सभी को सरायप्रयाग चौकी इंचार्ज ने 100 शैय्या अस्पताल भिजवाया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अनूप नगला मोहम्मदाबाद जनपद फर्रुखाबाद से बरात बिलग्राम बांगरमऊ रोड निवियापुर गई थी। वापस आते समय कार में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी का मुंह पीछे की ओर हो गया। उसमें सवार नेहा देवी (35) पत्नी सुशील यादव तथा रानी देवी (32) पत्नी जसपाल की मौत हो गई। सुशील यादव पुत्र खुशीलाल, सनी पुत्र जसपाल, गुड़िया पुत्री सुशील, रिया व श्रेया पुत्री महावीर घायल हो गए। घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। कार सुशील यादव चला रहे थे। मृतकों के शव मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं। घटना की जानकारी होते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनो में चीख पुकार मच गई।
Author: planetnewsindia
8006478914