
वाराणसी के परमानंदपुर मिनी स्टेडियम में हाॅकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर भी प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं। दर्शकों और अतिथियों ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। उन्हें सम्मान के साथ प्रोत्साहित भी किया।
विकास क्लब ने हॉकी वाराणसी की ओर से आंबेडकर सब जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता में लीग के अंतिम मैच में वाराणसी क्लब को 5-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया
जाह्नवी ने मैच खत्म होने से दो मिनट पहले कर गोल कर टीम को जीत दिला दी। इस टूर्नामेंट में विकास क्लब की टीम को एक भी हार नहीं मिली। टीम ने तीन मैच खेले और 17 गोल कर विपक्षियों को हरा दिया।
Author: planetnewsindia
8006478914