शाहजहांपुर में दर्दनाक घटना: सिपाही ने मारा डंडा तो बाइक से गिरी महिला, डंपर से कुचलकर मौत, हाईवे पर हंगामा
Shahjahanpur News: निगोही क्षेत्र में रविवार शाम दर्दनाक घटना हुई। यूपी पुलिस के सिपाही की वजह से एक महिला की मौत हो गई। आरोप है कि चेकिंग के दौरान सिपाही ने बाइक पर डंडा मार दिया, जिससे अनियंत्रित हुई बाइक से महिला हाईवे पर गिर गई। पीछे से आया डंपर उसे कुचलते हुए निकल गया।

शाहजहांपुर के निगोही में जठिया गांव के पास रविवार शाम सिपाही ने बाइक पर डंडा मार दिया, जिससे अनियंत्रित हुई बाइक से गिरी महिला को डंपर ने कुचल दिया। महिला की मौत के बाद काफी हंगामा हुआ। वाहन चेकिंग के नाम पर भड़के ग्रामीणों ने लिपुलेख-भिंड हाईवे पर जाम कर पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। विधायक ने पहुंचकर इंस्पेक्टर से नाराजगी जताई और सिपाही पर कार्रवाई के लिए कहा। रात करीब साढ़े 10 बजे के बाद जाम खुल सका।
खेतीबाड़ी करने वाले प्रदीप कुमार अपनी पत्नी अमरीशा देवी व बेटे किशन के साथ शादी समारोह में जा रहे थे। निगोही से 14 किलोमीटर दूर शाहजहांपुर-पीलीभीत सीमा के बॉर्डर पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। आरोप है कि चेकिंग के नाम पर सिपाही ने डंडा चलाया तो बाइक अनियंत्रित होने से अमरीशा सड़क पर गिर गई और पीछे से आए डंपर से बाइक टकराने के बाद उनके सिर के ऊपर से पहिया निकल गया।
