UP: मऊ में बाइक के साथ गड्ढे में गिरा युवक, दो घंटे तक बेहोश पड़ा रहा, मौत; परिजनों में कोहराम

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

युवक करीब दो घंटे तक वहां पड़ा रहा। अदेशा जताया जा रहा है कि वह सही समय पर अस्पताल पहुंच गया होता तो शायद उसकीजान बच सकती थी। वहीं युवक की माैत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया।

young man fell into ditch in Mau remained unconscious for two hours died

मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र के मुंगेसर नकटा गांव के समीप गुरुवार की सुबह सड़क किनारे गड्ढे में एक बाइक फसकर नीचे आ गिरी। हेलमेट न पहने होने से से बाइक चला रहे युवक के सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। मृतक घटना के समय एक तिलक कार्यक्रम से लौट रहा था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवाया।

मृतक की पहचान जनपद केरामपुर थाने क्षेत्र के मर्यादपुर निवासी बबलू चौहान (35) पुत्र दिनेश के रूप में हुई। बबलू बुधवार की देर शाम को घोसी कोतवाली क्षेत्र के मुंगमांस अपने रिश्तेदारी एक तिलकोत्सव में बाइक से आया था। खाना खाने के बाद रात करीब 11:30 बजे वह बाइक से घर के लिए चल दिया।

घर जाते समय रास्ते में मुंगेश्वर स्थित नकटा डीह बाबा स्थान मोड़ पर गाड़ी की गति तेज होने के कारण किनारे गड्डे में गिर कर बबलू घायल हो गया। देर रात होने के चलते घटना के समय वहां कोई नहीं था। हादसे में सिर में चोट लगने से वह वहीं बेहोश हो गया था।

करीब दो घंटे बाद उधर से निकले लोगों ने बबलू को घायल अवस्था में देखकर उसे घोसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। घोसी कोतवाल मनोज सिंह ने घटना को लेकर बताया कि घटना उनके संज्ञान में है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई