Bihar News: दूध टैंकर वाहन ने दो मजदूरों को कुचला, एक की मौके पर हुई मौत, दूसरा गंभीर घायल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Crushed By Milk Vehicle: चक महेशी थाना क्षेत्र में शौचालय का रिंग बनाने के लिए जा रहे मजदूर को एक दूध टैंक लोरी ने कुचल डाला। इससे मौके पर ही एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि दूसरे को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Bihar News milk tank lorry crushed bike rider in Samastipur one died

समस्तीपुर जिले में चकमेहसी थाना क्षेत्र के भट्टी चौक के पास गुरुवार को एक दूध टैंकर वाहन ने दो मजदूरों को कुचल डाला। इस घटना में मौके पर ही एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि दूसरे की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मृतक मजदूर की पहचा कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मधुरपुर टारा वार्ड-14 निवासी सुरेश महतो के 32 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार और जख्मी उसी गांव के सन्तोष कुमार के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में बतलाया गया है कि दोनों मजदूर शौचालय निर्माण के लिए रिंग बनाने का काम करते हैं। गुरुवार को शौचालय निर्माण की टंकी बिठाने के लिए चक मेहसी जा रहे थे। इस दौरान भट्टी चौक के पास अनियंत्रित दूध टैंकर ने बाइक में ठोकर मार दी। हल्ला होने पर जुटे लोगों ने दोनों को अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई