Mohan Bhagwat: अलीगढ़ में आज से 21 अप्रैल तक रहेंगे संघ प्रमुख, शाम को आएंगे ट्रेन से, ऐसी रहेगेी सुरक्षा

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का अलीगढ़ प्रवास आज से 21 अप्रैल तक रहेगा।  शाम को 6.55 बजे कानपुर से नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से अलीगढ़ पहुंचेंगे। कार्यक्रम व प्रवास स्थल को आठ जोन, 16 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में सीओ, मजिस्ट्रेट, इंस्पेक्टर व अन्य पुलिस बल तैनात किया गया है।

RSS chief Mohan Bhagwat Aligarh visit begins today

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत पांच दिन के प्रवास पर आज अलीगढ़ आ रहे हैं। 17-21 अप्रैल तक वह केशव धाम में प्रवास करेंगे। इस दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था त्रिस्तरीय होगी। पहले घेरे में उनको मिली जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा रहेगी। उसके बाद सीआईएसएफ के जवानों के साथ स्वयंसेवक भी तैनात रहेंगे। गेट के बाहर स्थानीय पुलिस बल के साथ पीएसी के जवानों की तैनाती होगी

भागवत 17 अप्रैल की शाम को 6.55 बजे कानपुर से नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से अलीगढ़ पहुंचेंगे। उनकी सुरक्षा के लिए प्रशासन ने इस प्रकार व्यवस्था की है कि सुरक्षा मानक भी पूरे हो जाएं और कार्यक्रम में किसी प्रकार की असहजता भी न हो। पांच दिन के दौरान संघ प्रमुख दो स्थानों पर संघ की शाखाओं में भी जाएंगे। मुख्य आयोजन स्थल पर जो लोग मौजूद रहेंगे, उनका सत्यापन किया गया है। तय किया गया है कि जो लोग आयोजन स्थल पर अंदर रहेंगे, वह पांच दिन अंदर ही रहेंगे। आपातकाल या किसी का स्वास्थ्य खराब होने पर ही बाहर जाने की इजाजत मिलेगी।

संघ प्रमुख की सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। उनकी अपनी जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा के साथ सीआईएसएफ के जवान रहेंगे। परिसर के बाहर स्थानीय पुलिस बल व्यवस्था में रहेगा। उनके सुरक्षा अधिकारियों से एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग कर ली गई है। तीन स्तर पर सुरक्षा घेरा मौजूद रहेगा। – संजीव रंजन, डीएम

11 निजी वाहन जुटाए गए हैं

संघ प्रमुख के पांच दिन के आयोजन के लिए 11 निजी वाहन जुटाए गए हैं। इन वाहनों का सत्यापन कर लिया गया है। इनके चालक भी निर्धारित हैं। इनका भी सत्यापन किया गया है। यह ड्राइवर पांच दिन बदले नहीं जाएंगे। इन वाहनों का उपयोग अतिथियों को आयोजन स्थल तक लाने और ले जाने में किया जाएगा।
जहां शाखा में पहुंचेंगे वहां के घरों का भी सत्यानसंघ प्रमुख 19 अप्रैल को पंचनगरी स्थित शाम को लगने वाली संघ की शाखा में पहुंच सकते हैं। 20 अप्रैल को सुबह हीरा लाल बारहसैनी कॉलेज में लगने वाली शाखा में पहुंचना प्रस्तावित है। दोनों शाखाओं के आधा किलोमीटर के रेडियस में आने वाले घरों का सत्यापन किया गया है। यह देखा गया है कि कौन-कौन लोग इन घरों में रहते हैं। कितने वाहन हैं। कौन-कौन इन घरों में रहने वालों से मिलने आता है। इसके अलावा दोनों शाखाओं में आने वाले स्वयंसेवकों का भी सत्यापन किया गया है। भागवत के भ्रमण के दौरान वही स्वयंसेवक शाखा में आ सकते हैं जिनका सत्यापन किया गया है।

यह है सुरक्षा व्यवस्था
रेलवे स्टेशन से माल गोदाम साइड से आगरा रोड, सासनी गेट चौराहे होते हुए केशव सेवा धाम ले जाया जाएगा। प्रत्येक चौराहे पर सुरक्षा रहेगी। संघ प्रमुख के काफिले के समय सामान्य यातायात को रोक दिया जाएगा। कार्यक्रम स्थल को आठ जोन, 16 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में सीओ, मजिस्ट्रेट, इंस्पेक्टर व अन्य पुलिस बल तैनात किया गया है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई