UP: ट्रैक्टर से भिड़ी बाइक, पिता की मौत, बेटे की हालत गंभीर, खून देख चीख पड़े परिजन; ट्रॉमा सेंटर रेफर

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

सड़क हादसे की सूचना मिलते ही ड्रमंडगंज हलिया मार्ग पर पुलिस भी पहुंच गई। गंभीर रूप से घायल पिता और बेटे को अस्पताल भेजा गया, जहां एक की माैत हो गई। वहीं, बेटे को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

Bike collided tractor in sonbhadra father died son condition critical referred to Trauma Center Varanasi

UP Accident: सोनभद्र के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज हलिया मार्ग पर स्थित रतेह गांव के पास बीती रात बाइक सवार पिता-पुत्र ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। देर रात मंडलीय अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने पिता को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के महोगढ़ी निवासी शंकर कोल (55) बाइक से अपने पुत्र आशीष कोल (35) के साथ रतेह चौराहा की ओर जा रहे थे। रतेह गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई, जिससे दोनों पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सरकारी एंबुलेंस से दोनों को पीएचसी हलिया भेजवाया। जहां प्रारंभिक इलाज के बाद डाॅ. रीना सिंह ने दोनों को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। मंडलीय चिकित्सालय पहुंचते ही चिकित्सक ने शंकर कोल को मृत घोषित कर दिया। जबकि आशीष की हालत गंभीर देख ट्रॉमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

बाइक सवार श्रमिक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक मेहनत मजदूरी कर परिवार का गुजर बसर करता था। मृतक को तीन पुत्र हैं। मौत की खबर पाकर बुधवार को सुबह ग्राम प्रधान सुरेश केशरी ने परिजनों को ढांढस बंधाया। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई