Lakhimpur Kheri: गांव में पलटा शीरे से भरा टैंकर… घरों में भर गया शीरा, हाईवे पर हुई फिसलन

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

लखीमपुर-पलिया हाईवे पर भीरा थाना क्षेत्र के मलूकापुर में शीरा भरा टैंकर पलट गया। हादसा मंगलवार सुबह करीब पांच बजे हुआ। टैंकर का शीरा रोड के अलावा घरों के अंदर भर गया। हाईवे पर भी फिसलन हो गई। 

tanker full of sheera overturned on the Lakhimpur-Palia highway

लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र के गांव मलूकापुर में लखीमपुर-पलिया हाईवे पर मंगलवार को सुबह करीब पांच बजे शीरे से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर लखीमपुर से गुलरिया चीनी मिल जा रहा था। गनीमत रही कि उस समय कोई भी ग्रामीण अपने घर के दरवाजे पर नहीं था। हाईवे किनारे के कई घरों में टैंकर से गिरा शीरा भर गया। हाईवे पर शीरा गिरने से फिसलन हो गई, जिससे कई बाइक सवार फिसल कर गिर गए।

हाईवे किनारे खड़ी एक कार से निजी बस टकरा गई। बस चालक ने ब्रेक लगाने का प्रयास किया लेकिन शीरा पड़ा होने से बस फिसलती चली गई और कार से जा टकराई।  जिससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एसआई उमराव सिंह मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड को सूचना दी। गुलरिया चीनी मिल के सुरक्षा अधिकारी श्रीनिवास कापरी जेसीबी मशीन तथा सुरक्षा गार्डों को लेकर मौके पर पहुंचे।

हाईवे पर बैगास डलवाकर फिसलन कम करने का प्रयास किया, तब तक फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने हाईवे पर पानी डालकर शीरा धोने का काम शुरू कर दिया। जिन घरों में शीरा भर गया है उनको खाली करवा दिया गया है। पुलिस और गुलरिया चीनी मिल के प्रयास से यातायात चालू हो गया है, लेकिन हाईवे के किनारे घरों में भरा शीरा हटाने में काफी समय लग सकता है।

ग्रामीणों ने बताया कि मलूकापुर गांव में एल आकार का मोड़ है, जिससे बाहर से आने वाला वाहन चालक एक दम घबराकर नियंत्रण खो बैठता है। पिछले साल भी एक एथेनॉल से भरा टैंकर घरों पर पलट गया था, जिससे एक सप्ताह तक घरों में रहने वाले लोग बाहर रहे थे।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई