Jodhpur News: पुलिस ने दो अवैध हथियारों के साथ युवक को किया गिरफ्तार, आरोपी से पूछताछ जारी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Jodhpur News: जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की डीएसटी टीम ईस्ट और नागौरी गेट थाना पुलिस ने  कार्रवाई कर दो अवैध हथियारों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस उससे हथियारों के बारे में पूछताछ कर रही है।

Jodhpur News: Police arrested a youth with two illegal weapons, interrogation of accused continues

जोधपुर में पुलिस कमिश्नरेट की डीएसटी टीम ईस्ट और नागौरी गेट थाना पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई कर युवक को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक के पास से एक अवैध पिस्तौल मय मैगजीन और एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। युवक से पूछताछ चल रही है कि वह अवैध हथियार कहां से लाया था और किसे सप्लाई करने वाला था।

पुलिस ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करने और अवैध हथियारों पर लगाम लगाने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी के चलते अवैध हथियार रखने वालों का पता लगाया जा रहा है। इसी सिलसिले में डीएसटी टीम ईस्ट प्रभारी की सूचना पर डीएसटी टीम और नागौरी गेट थाना पुलिस ने किला रोड पर नाकाबंदी की। फिर सूचना के अनुसार युवक की तलाश शुरू की। बताए गए हुलिए का युवक बिजली घर के सामने एक काले रंग की बाइक पर बैठा मिला, जिस पर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और युवक से पूछताछ की। साथ ही युवक की तलाशी ली। इस दौरान युवक के पास बैग में अवैध पिस्तौल मय मैगजीन और एक देसी कट्टा बरामद हुआ।

जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया कुलदीप नागौर खटीकों का बास महामंदिर का रहने वाला है। पकड़े गए युवक से हथियार बरामदगी के साथ ही उसकी बाइक भी जब्त कर ली गई है। कुलदीप नागौर पर महामंदिर थाने में भी एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस की टीमें कुलदीप नागौर से पूछताछ में जुटी हैं कि वह अवैध हथियार कहां से लाया था और इनका क्या उपयोग करता था या वो हथियार सप्लायर है। इन तमाम बिंदुओं पर उससे पूछताछ की जा रही है। यह पूरी कार्रवाई डीएसटी टीम के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक श्याम सिंह और नागौरी गेट थाना अधिकारी शेफाली के नेतृत्व में की गई।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई