कपूरथला में कबड्डी टूर्नामेंट: लाखों की भीड़… सिक्योरिटी में तैनात बाउंसर का पिस्टल चोरी, कई मोबाइल भी गायब

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

कपूरथला के भुलत्थ में 12 से 14 अप्रैल आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट में चोरों की भी मौज रही। चोरों ने लोगों के मोबाइल और पर्स पर डाका डाला। इतना ही नहीं सिक्योरिटी में तैनात बाउंसर का लाइसेंसी रिवॉल्वर भी उड़ा ले गए।

Pistol stolen of bouncer deployed for security at Kabaddi tournament in Bhulath

पंजाब के कपूरथला के भुलत्थ में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट में सिक्योरिटी को तैनात बाउंसर का पिस्टल चोरी हो गई। 14 अप्रैल को फाइनल मैच के दिन खासी भीड़ उमड़ी थी। भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान बाउंसर की कमर में बंधा पिस्टल किसी ने निकाल लिया। थाना भुलत्थ ने बाउंसर की शिकायत पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वहीं कबड्डी टूर्नामेंट में कई लोगों की जेबें भी साफ हुई और कई मोबाइल भी चोरी हुए हैं।

थाना भुलत्थ की पुलिस को दी शिकायत में शुभम कुमार निवासी नीवां संतोखपुरा जिला जालंधर ने बताया कि उसकी राय बॉडीगार्ड एजेंसी रजिस्टर्ड है और घर पर ही दफ्तर है। उसके पास काफी पुरुष व महिलाएं हैं, जो सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी करते हैं। इनमें कुछ पूर्व फौजी भी हैं।

12 से 14 अप्रैल को भुलत्थ में मोहनबीर सिंह बल की ओर से कबड्डी टूर्नामेंट में सिक्योरिटी के 60 पुरुष व महिलाओं की मांग की गई थी। मांग अनुसार उसने कुछ हथियारबंद पुरुष सुरक्षा कर्मी और कुछ बिना हथियार पुरुष व महिला सुरक्षा कर्मी टूर्नामेंट भेजी थीं। वह खुद भी टूर्नामेंट सिक्योरिटी में तैनात था। शुभम ने बताया कि उसके पास 32 बोर का लाइसेंसी पिस्टल था, जोकि उसके नाम पर है।

14 अप्रैल को कबड्डी के फाइनल वाले दिन ग्राउंड में लाखों की तादाद में भीड़ जमा हुई थी। उसने ड्यूटी दौरान अपना पिस्टल बेल्ट के साथ कमर पर कवर में डालकर बांधा हुआ था। भीड़ ज्यादा होने के चलते सिक्योरिटी गार्ड गुरप्रीत सिंह निवासी मंसूरवाल दोनां जिला कपूरथला और जतिंदर सिंह निवासी हरदोफराला जिला जालंधर की ड्यूटी मेन एंट्री पर पब्लिक को कंट्रोल कर रहे थे। वह खुद भी भीड़ ज्यादा होने के चलते वहीं पर तैनात था।

शाम को करीब सवा सात बजे उसने देखा कि उसके कवर में पिस्टल नहीं था। ज्यादा भीड़ होने के चलते कोई किसी ने उसका पिस्टल चोरी कर लिया। इस बाबत उसने ग्राउंड में अनाउंसमेंट भी करवाई और खुद भी ग्राउंड में पिस्टल ढूंढता रहा, लेकिन पिस्टल नहीं मिला। डीएसपी भुलत्थ करनैल सिंह ने बताया कि शुभम की शिकायत पर थाना भुलत्थ में केस दर्ज करके सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई