Uttarakhand Weather: केदारनाथ में 24 घंटे से बर्फबारी… मौसम विभाग की चेतावनी, जानें कल कैसा रहेगा मिजाज

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Uttarakhand Weather: केदारनाथ धाम में बर्फबारी जारी है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले के कुछ इलाकों में कई दौर की तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Snowfall in kedarnath Uttarakhand Weather Forecast Today Imd Alert for Rain and Hailstorm

केदारनाथ में 24 घंटे से बर्फबारी हो रही है। यहां लगभग एक फीट तक नई बर्फ जम चुकी है। बर्फबारी के कारण पुनर्निर्माण फिर से ठप हो गए हैं। खराब मौसम के कारण केदारनाथ में तापमान में भी गिरावट आई है, जिससे ठंड बढ़ गई है। दूसरी तरफ पैदल मार्ग पर भी नई बर्फ जमने से फिसलन का खतरा बढ़ गया है। इधर, निचले इलाकों बारिश से मौसम सुहावना हो गया है।

शुक्रवार देर रात्रि से केदारनाथ में बर्फबारी शुरू हो गई थी, जो शनिवार दिनभर होती रही। इस दौरान कभी हल्की तो कभी तेज बर्फबारी से समूची केदारपुरी ने फिर से सफेद चादर ओढ़ ली है। बर्फबारी से केदारनाथ में लंबे अंतराल के बाद पुन: शुरू हो रहे पुननिर्माण कार्य फिर अगले कुछ दिन के लिए ठप हो गए हैं।

धाम में मौजूद वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी के टीम प्रभारी कैप्टन सोबन सिंह बिष्ट ने बताया कि पिछले 24 घंटे से अधिक समय से धाम में निरंतर बर्फबारी हो रही है। उन्होंने बताया कि शनिवार की दोपहर को लगभग आधे घंटे तेज बारिश हुई, जिससे कुछ जमा बर्फ पिघल गई थी, लेकिन धाम में अब भी करीब एक फीट तक नई बर्फ जमा हो चुकी है। उन्होंने बताया कि खराब मौसम के कारण पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हुए हैं।

बर्फ साफ करने का प्रयास किया
बताया कि घोड़ा पड़ाव पर बर्फ साफ करने का प्रयास किया गया, पर लगातार बर्फबारी के कारण दिक्कत आ रही है। केदारनाथ धाम में न्यूनतम तापमान माइनस 2 और अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियश दर्ज किया गया। इधर, गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फबारी व बारिश के कारण सुधारीकरण कार्य व्यापक रूप से प्रभावित हुए हैं। वहीं, नई बर्फ जमने से रामबाड़ा से रुद्रा प्वाइंट तक हिमखंड व अन्य जगहों पर फिसलन का खतरा भी पैदा हो गया है। दूसरी तरफ जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग सहित तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी, ऊखीमठ, मयाली, जखोली में सुबह से पूर्वान्ह तक रुक-रुककर हल्की बारिश हुई।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई