Planet News India

Latest News in Hindi

फीस बढ़ोतरी : वसंत कुंज के स्कूल का फरमान- अभिभावकों की नो एंट्री, द्वारका में बच्चों को ‘बंधक’ बनाने का आरोप

वसंतकुंज स्थित एक निजी स्कूल ने अभिभावकों के स्कूल परिसर में आने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Fee hike case: Order of a school in Vasant Kunj - No entry for parents

निजी स्कूलों में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ अभिभावकों का विरोध थम नहीं रहा है। वसंतकुंज स्थित एक निजी स्कूल ने अभिभावकों के स्कूल परिसर में आने पर प्रतिबंध लगा दिया है

वहीं, द्वारका के नामी निजी स्कूल के खिलाफ शुक्रवार को भी अभिभावकों का प्रदर्शन जारी रहा। अभिभावक परविंदर सिंह ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने सात अभिभावकों की नोटिस के साथ एक सूची स्कूल के प्रवेश द्वार पर लगाई है। इसमें दुर्व्यवहार के आरोप के आधार पर उनको स्कूल परिसर में आने पर प्रतिबंध लगाया है।  अभिभावकों का कहना है कि गैर मंजूर फीस का विरोध करने पर स्कूल प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। इसका पुरजोर विरोध करते हैं। साथ ही सार्वजनिक तौर पर नाम चस्पा करना अभिभावकों के सम्मान को ठेस पहुंचना है।

स्कूल के इस कृत्य के खिलाफ शिक्षा निदेशालय को शिकायत की गई है। निदेशालय से हमारी मांग है कि वह स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। बढ़ी फीस का भुगतान न करने पर स्कूल ने नए शैक्षणिक सत्र को लेकर बच्चों को वाट्सएप ग्रुप से भी नहीं जोड़ा है। बच्चे स्कूल जरूर जा रहे है, लेकिन शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर उन्हें कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो रही है। इसी स्कूल के खिलाफ आर्थिक पिछड़ा वर्ग के अभिभावक भी किताबों के लिए पिछले एक हफ्ते से चक्कर लगा रहे है। लेकिन उन्हें भी अभी तक किताब नहीं मिली है।

द्वारका मामले में निरीक्षण रिपोर्ट विभाग को सौंपी
द्वारका स्थित स्कूल के खिलाफ अभिभावकों ने छठे दिन भी प्रदर्शन किया। स्कूल पर फीस बढ़ोतरी और लाइब्रेरी में बंधक बनाकर बच्चों को बिठाने का आरोप है। इसको लेकर अभिभावक विरोध जता रहे है। इस मामले में जिला अधिकारियों द्वारा निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर शिक्षा विभाग को भेज दी गई है।

  • शुरुआती जांच में बच्चों को लाइब्रेरी में बिठाने की सूचना सामने आई है। हालांकि, अधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हो सकीं। इसके अलावा छात्रों को प्रताड़ित किए जाने के विरोध में अभिभावक कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, शिक्षा निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट को लेकर अध्ययन किया जा रहा है।

आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा शिक्षा माफिया की जकड़ में दिल्ली के लोग
निजी स्कूलों की ओर से मनमानी फीस वृद्धि को लेकर आप ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। शुक्रवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने द्वारका स्थित डीपीएस स्कूल की ओर से बढ़ी फीस जमा नहीं कर पाने वाले बच्चों को लाइब्रेरी में बंधक बनाए रखने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि दिल्ली के लोग फिर से पूरी तरह शिक्षा माफिया की जकड़ में हैं।

शिक्षा माफिया की इतनी हिम्मत हो गई कि वह बच्चों से बदसलूकी कर रहा है। नेता और मंत्री की मदद से स्कूल ऐसा कर पा रहे हैं। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बच्चों के माता-पिता निजी स्कूलों के बाहर धरना दे रहे हैं और मंत्री सरकारी स्कूल-सरकारी स्कूल का खेल खेल रहे हैं, जहां समस्या है, वहां जाकर उसका समाधान करना चाहिए। बड़े-बड़े उद्योगपतियों के स्कूलों के बाहर धरना देते समय एक महिला बेहोश हो गई।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *