मथुरा में पति बना हैवान: पत्नी को पीटा फिर छत से फेंका… घसीटते हुए खेत में ले गया शव, फिर किया ये घिनौना काम

हत्यारोपी विजय पेशे से राजमिस्त्री है और शराब का आदी है। विजय का दो साल से एक दिव्यांग युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है। दोनों की मुलाकात एक मकान निर्माण के दौरान हुई थी।
वह अपनी पत्नी को खींचते हुए घर के पीछे खेत में ले गया और गड्ढा खोदकर शव दफना दिया। शुक्रवार को पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद विजय की निशानदेही पर रेखा का शव गड्ढे से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घर और खेत से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। बलदेव के गांव बरौली निवासी विवाहिता के पिता छीतर सिंह को सूचना दी। पुलिस ने विवाहिता के पिता की तहरीर पर पति विजय बाबू, सास अनीता, जेठ राजकुमार, देवर कमल और दिनेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने मौके से पति को गिरफ्तार कर लिया।\



