UP: ‘मारा नहीं था… चीर-फाड़कर रख दिया’, इतना कह चुप हो गया हत्यारा अनुज, खुद इस आक्रोश के पीछे की बताई वजह

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

हिदायतुल्लाह की मां इशरतजहां बताती हैं कि हिदायतुल्लाह के प्रेम-प्रसंग के बारे में उनको जानकारी थी। उसको कई बार यह सब करने के लिए रोका भी था। पढ़ें पूरा खुलासा।

In case of murder of auto driver in Sant Kabir Nagar accused revealed many secrets

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के बेलहरकला थानाक्षेत्र के अमरडोभा में ऑटो चालक हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्यारे अनुज उर्फ शिवा चौहान के ऊपर इस हत्या का कोई फर्क नहीं दिखाई दे रहा था। उसके अंदर आज भी ऑटो चालक हिदायतुल्लाह को लेकर आक्रोश का था। लोग लगातार पूछ रहे थे कि आखिर उसने किस चीज से उसकी हत्या की थी? कई बार पूछने के बाद वह आक्रोशित हो गया और बोला- मारा नहीं था… चीर फाड़कर रख दिया था उसको। इतना बोलने के बाद वह फिर चुप हो गया।

25 मार्च को ऑटो चालक हिदायतुल्लाह की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी का हिदायतुल्लाह ने अश्लील वीडियो बना लिया था और ब्लैकमेल कर रहा था। कई बार कहने के बाद भी वीडियो और फोटो को डिलीट नहीं कर रहा था। इसके बाद वह रील बनाने के नाम पर सिवान में ले जाकर पिलाई शराब और हत्या कर दी। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि पुलिस को प्रेम-प्रसंग में ऑटो चालक की हत्या होने के सुराग लगे थे। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के इमलीडीहा गांव निवासी अनुज चौहान ने वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस टीम आरोपी की तलाश में लग गई और लगातार उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही थी।
शुक्रवार सुबह उसे खलीलाबाद क्षेत्र के परसोहिया उर्फ सिंहियहवा के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से हिदायतुल्लाह का मोबाइल, उसकी मोटरसाइकिल और एक चाकू तथा 600 रुपये नकद बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि हिदायतुल्लाह उसकी पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था और वायरल करने की धमकी देता था। उसने बताया कि इसके बाद उसने हिदायतुल्लाह की हत्या की साजिश रची और अपने विश्वास में लेने लगा।
हत्या के दिन उसने किसी दूसरे के मोबाइल से हिदायतुल्लाह को फोन कर रील बनाने के लिए बुलाया। शाम को हिदायतुल्लाह आया तो वह उसकी मोटरसाइकिल से अंधेरा होने तक इधर-उधर घूमता रहा। अंधेरा होने पर वे रील बनाने के लिए अमरडोभा गांव के सिवान में पहुंचे और शराब पी। इसके बाद उसने पत्नी के फोटो व वीडियो डिलीट करने के लिए कहा तो हिदायतुल्लाह तैयार नहीं हुआ तो उसने गुस्से में पास अपने पास रखे चाकू से हिदायतुल्लाह की गर्दन और पेट पर वार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह छिपकर रह रहा था।

धारदार हथियार से 18 बार प्रहार कर की हत्या
बेलहरकला थानाक्षेत्र के अमरडोभा गांव के सिवान में 26 मार्च की सुबह एक युवक की लाश पाई गई। जिसका गला कटा हुआ था। इसके साथ ही उसके पेट पर भी कटने और खरोंचने के निशान थे। पुलिस ने उस लाश को अज्ञात मानकर मोर्चरी में रखा था। इसी बीच कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के टेमा रहमत गांव के निवासी लायकुल्लाह ने 27 मार्च को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर शव की शिनाख्त अपने 22 वर्षीय बेटे हिदायतुल्लाह के रूप में की। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात निकलकर सामने आई कि उसके गले पर 18 बार धारदार हथियार से हमला किया गया है।

टीम को 25 हजार का इनाम
इस घटना के पर्दाफाश के लिए एसपी ने पुलिस टीम के लिए 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। इस टीम में बेलहर थानाध्यक्ष रजनीश राय, एसएसआई ओपी यादव, हेड कांस्टेबल विजय सिंह, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, रोहित कुमार, बृजेश सिंह, रविंद्र निषाद व राहुल कुमार तथा जिले की सर्विलांस टीम शामिल है।

हिदायतुल्लाह का प्रेम-प्रसंग जानता था परिवार
हिदायतुल्लाह की मां इशरतजहां बताती हैं कि हिदायतुल्लाह के प्रेम-प्रसंग के बारे में उनको जानकारी थी। उसको कई बार यह सब करने के लिए रोका भी था। लेकिन इसके बावजूद हिदायतुल्लाह नहीं माना। हर बार बहाना बनाता था। जिस दिन उसकी हत्या हुई थी, उस दिन भी बहाना बनाकर गया था। हम नहीं जानते थे कि ऐसा हो जाएगा।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई