हिदायतुल्लाह की मां इशरतजहां बताती हैं कि हिदायतुल्लाह के प्रेम-प्रसंग के बारे में उनको जानकारी थी। उसको कई बार यह सब करने के लिए रोका भी था। पढ़ें पूरा खुलासा।

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के बेलहरकला थानाक्षेत्र के अमरडोभा में ऑटो चालक हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्यारे अनुज उर्फ शिवा चौहान के ऊपर इस हत्या का कोई फर्क नहीं दिखाई दे रहा था। उसके अंदर आज भी ऑटो चालक हिदायतुल्लाह को लेकर आक्रोश का था। लोग लगातार पूछ रहे थे कि आखिर उसने किस चीज से उसकी हत्या की थी? कई बार पूछने के बाद वह आक्रोशित हो गया और बोला- मारा नहीं था… चीर फाड़कर रख दिया था उसको। इतना बोलने के बाद वह फिर चुप हो गया।
बेलहरकला थानाक्षेत्र के अमरडोभा गांव के सिवान में 26 मार्च की सुबह एक युवक की लाश पाई गई। जिसका गला कटा हुआ था। इसके साथ ही उसके पेट पर भी कटने और खरोंचने के निशान थे। पुलिस ने उस लाश को अज्ञात मानकर मोर्चरी में रखा था। इसी बीच कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के टेमा रहमत गांव के निवासी लायकुल्लाह ने 27 मार्च को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर शव की शिनाख्त अपने 22 वर्षीय बेटे हिदायतुल्लाह के रूप में की। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात निकलकर सामने आई कि उसके गले पर 18 बार धारदार हथियार से हमला किया गया है।
इस घटना के पर्दाफाश के लिए एसपी ने पुलिस टीम के लिए 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। इस टीम में बेलहर थानाध्यक्ष रजनीश राय, एसएसआई ओपी यादव, हेड कांस्टेबल विजय सिंह, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, रोहित कुमार, बृजेश सिंह, रविंद्र निषाद व राहुल कुमार तथा जिले की सर्विलांस टीम शामिल है।
हिदायतुल्लाह का प्रेम-प्रसंग जानता था परिवार
हिदायतुल्लाह की मां इशरतजहां बताती हैं कि हिदायतुल्लाह के प्रेम-प्रसंग के बारे में उनको जानकारी थी। उसको कई बार यह सब करने के लिए रोका भी था। लेकिन इसके बावजूद हिदायतुल्लाह नहीं माना। हर बार बहाना बनाता था। जिस दिन उसकी हत्या हुई थी, उस दिन भी बहाना बनाकर गया था। हम नहीं जानते थे कि ऐसा हो जाएगा।
Author: planetnewsindia
8006478914