Haryana Crime: क्या अजीमगढ़ पुलिस चौकी पर हुआ था ग्रेनेड हमला? पुलिस ने दर्ज किया केस, सैंपल जांच के लिए भेजे

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

हरियाणा के कैथल के गांव अजीमगढ़ पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि इससे पहले पुलिस विस्फोट के बारे में इनकार कर रही थी।

Grenade attack on Azamgarh police station in Kaithal case registered against Happy Pasiyan and Manu Awgan

पंजाब बॉर्डर से सटे गांव अजीमगढ़ की पुलिस चौकी पर विस्फोटक से हमले के मामले में गुहला थाना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। छह अप्रैल को पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला की बात सामने आई थी, लेकिन पुलिस ने ऐसा कोई भी विस्फोट होने से इनकार कर दिया था। लेकिन पुलिस ने अब इस मामले में विस्फोटक पदार्थ पाए जाने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने बब्बर खालसा ग्रुप से जुड़े आरोपी हैप्पी पासियां और मन्नू अगवान के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं, पुलिस की ओर से विस्फोटक की जांच के लिए पंजाब और हरियाणा पुलिस की दोनों टीमों ने राख के सैंपल लेकर एफएसएल के लिए भेज हैं।

गौरतलब है कि छह अप्रैल को चौकी पर ग्रेनेड हमले की खबर फैली थी। हालांकि पुलिस ने इसे महज अफवाह बताया था, लेकिन सूचना पर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया। सुबह करीब चार बजे बब्बर खालसा ग्रुप की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली गई, जिसमें हमले की जिम्मेदारी ली गई

पोस्ट में यह था लिखा
पोस्ट में लिखा गया, “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह… आज सुबह करीब चार बजे जीनगढ़ चौकी (हरियाणा) में जो ग्रेनेड हमला हुआ, उसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं इन जालिमों को इसी तरह से जवाब दिया जाएगा। इसमें खालिस्तान की विचारधारा को लेकर भी भड़काऊ बातें लिखी गईं। चौकी का नाम भी जीनगढ़ लिखा गया। जानकारी के अनुसार सूचना पाकर पटियाला से पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। कैथल पुलिस के अधिकारियों ने भी स्थिति की जानकारी हासिल की थी। डीएसपी सुशील प्रकाश ने बताया कि मामले में दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एफएसएल के लिए भेजे गए राख के सैंपल
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट में मामला दर्ज किया है। हमले के बाद के बाद चौंकी में रह रहे किसी भी पुलिस कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। धमाके के बाद चौंकी में बिखरी राख बता रही है कि यहां धमाका हुआ है। विस्फोटक की तीव्रता कम होने के कारण कोई चौंकी को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। विस्फोटक की जांच के लिए पंजाब और हरियाणा पुलिस की दोनों टीमों ने राख के सैंपल लेकर एफएसएल के लिए भेजे हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई