26/11 Mumbai Attack: ‘तहव्वुर राणा को मिले कुकर्माें की सजा, मृत्युदंड से कम मंजूर नहीं’, शहीद के पिता की मांग

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

26/11 Mumbai Attack: 26/11 मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा जल्द ही अमेरिका से भारत भेजा जा सकता है। इस खबर के प्रकाश में आते ही राणा के जघन्य अपराध के लिए मौत की सजा की मांग उठने लगी है। मुंबई हमले में शहीद मुंबई पुलिस के कांस्टेबल के पिता ने ये मांग रखी है। उन्होंने कहा कि राणा को मौत की सजा देने से हमले में मारे गए लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि मिलेगी।

26/11 Mumbai terror attacks: Father of slain cop seeks death penalty for Rana News In Hindi

मुंबई 2008 के आतंकी हमलों में मारे गए एसआरपीएफ कांस्टेबल राहुल शिंदे के पिता सुभाष शिंदे ने बुधवार को आरोपी तहव्वुर राणा के लिए मृत्युदंड की मांग की। उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद से उनके परिवार ने मानसिक रूप से बहुत संघर्ष किया है और राणा को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। सुभाष शिंदे ने यह भी कहा कि उन हमलों में मारे गए 166 लोगों और पुलिस अधिकारियों के लिए राणा को मृत्यूदंड की सजा देना एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

बता दें कि पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा को को जल्द ही अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, राणा ने अमेरिका में सभी कानूनी विकल्पों का उपयोग कर लिया है और उसे भारत भेजे जाने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। भारत के कई एजेंसियों की टीम अमेरिका में मौजूद है, जो राणा के प्रत्यर्पण को सुनिश्चित करने में मदद कर रही है, जिससे संभव है कि 26/11 मुंबई हमलों का आरोपी राणा जल्द ही भारत भेजा जाएगा और उसे यहां कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

शहीद कांस्टेबल के पिता की मांग
मुंबई हमले के आरोपी को सजा दिलाने को लेकर शहीद कांस्टेबल के पिता ने कहा कि मुंबई हमले में बहुत से लोग मारे गए थे और उसका आघात अब भी मेरे दिमाग में है, चाहे घटना के 16 साल बीत चुके हों। उन्होंने कहा कि चूंकि राणा की भूमिका हमले में साफ हो चुकी है, उसे जिंदा नहीं छोड़ना चाहिए, बल्कि फांसी पर लटका देना चाहिए।
सुभाष ने पाकिस्तान की भूमिका का भी किया जिक्र
इसके साथ ही सुभाष शिंदे ने पाकिस्तान की भूमिका का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस साजिश में शामिल सभी लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भी मैं हमले के बारे में सोचता हूं, तो मुझे उसकी भयावह तस्वीरें याद आती हैं। साथ ही सुभाषा शिंदे यह भी कहा कि इस हमले में मारे गए पुलिसकर्मियों, सैनिकों और नागरिकों की जान की कीमत को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उनका मानना है कि पूरी साजिश का पर्दाफाश और सभी आरोपियों को सजा देना हमले में मारे गए लोगों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
PLANET NEWS INDIA
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई