केंद्र सरकार ने नया ‘आधार ऐप’ लॉन्च किया है जिससे होटल, एयरपोर्ट या ट्रेन टिकट वेरिफिकेशन के दौरान फिजिकल कॉपी की जरूरत नहीं होगी. QR कोड स्कैन से पहचान सत्यापित होगी. केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह तकनीक डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम
केंद्र सरकार ने आधार कार्ड के इस्तेमाल को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. अब होटल, एयरपोर्ट या ट्रेन टिकट वेरिफिकेशन के दौरान आधार कार्ड की फिजिकल कॉपी देने की जरूरत नहीं होगी. केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को एक नए ‘आधार ऐप’ की घोषणा की, जिसके जरिए QR कोड स्कैन करके तुरंत पहचान सत्यापित की जा सकेगी.
यूजर्स को अपने फोन पर आधार ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद यूजर ऐप में लॉगिन करेंगे और एक यूनिक QR कोड जनरेट होगा. जहां भी आधार वेरिफिकेशन की जरूरत होगी (जैसे होटल चेक-इन, एयरपोर्ट सिक्योरिटी), वहां इस QR कोड को स्कैन किया जाएगा. ऐप में फेशियल ऑथेंटिकेशन का भी सुविधा मिलेगी जिससे यूजर की पहचान की पुष्टि तुरंत हो जाएगी. यह ऐप मौजूदा एमआधार ऐप से अलग होगी.
PLANET NEWS INDIA
Author: planetnewsindia
8006478914
