भारत के 34 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स 17 देशों में छिपे हुए हैं। सबसे पहले विदेश भागने वाला डी-कंपनी शुरू करने वाला दाऊद इब्राहिम है। अन्य गैंगस्टर्स ने पाकिस्तान, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, कनाडा, अजरबैजान, जर्मनी, इंडोनेशिया, ब्रिटेन और यूएई आदि में पनाह ले रखी है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गई है। दिल्ली पुलिस अब उन जेलों पर नजर रखेगी, जिनमें इंटरनेट व मोबाइल फोन का इस्तेमाल हो रहा है। खासकर उन जेलों पर नजर रखी जाएगी, जहां देश विरोधी वारदात में लगे आरोपी व दोषी बंद हैं। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने विदेश में बैठे गैंगस्टर्स को भारत लगाने की कवायद जोरशोर से शुरू कर दी है। विदेश में बैठे गैंगस्टर्स के खिलाफ एलओसी, ब्लू-रेड नोटिस जारी किया जाएगा। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने अपनी जो टॉप-10 प्रमुखताएं तय की हैं, उनमें स्पेशल सेल की प्रमुखता में जेलों पर नजर रखने और गैंगस्टर्स को भारत लाना प्रमुख है।
भारत के 34 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स 17 देशों में छिपे हुए हैं। सबसे पहले विदेश भागने वाला डी-कंपनी शुरू करने वाला दाऊद इब्राहिम है। अन्य गैंगस्टर्स ने पाकिस्तान, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, कनाडा, अजरबैजान, जर्मनी, इंडोनेशिया, ब्रिटेन और यूएई आदि में पनाह ले रखी है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, सबसे ज्यादा 11 मोस्ट वॉन्टेड कनाडा में हैं। इन पर हत्या, जबरन वसूली, टारगेट किलिंग, हथियार तस्करी, टेरर फंडिंग, ड्रग्स तस्करी व फिरौती के कई केस हैं। इन्हें भारत लाने के लिए गृह मंत्रालय ने इंटरपोल की मदद से सभी के नाम पर मोटी इनामी राशि और रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी करवाए हैं।
रेड कॉर्नर नोटिस
सीबीआई की पहल पर विदेश में बैठे गैंगस्टर्स के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जाता है। इसमें सीबीआई इंटरपोल की मदद से आरोपी गैंगस्टर्स को उस देश में पकड़ती है। इसके बाद ब्लू कॉर्नर नोटिस खोला जाता है। इसमें उस देश में गैंगस्टर्स के वांछित के फोटो चस्पाए जाते हैं।
Author: planetnewsindia
8006478914