17 देशों में छिपे 34 गैंगस्टर्स पर नकेल: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल एक्टिव, गैंगस्टर्स को वापस लाने की तैयारी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

भारत के 34 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स 17 देशों में छिपे हुए हैं। सबसे पहले विदेश भागने वाला डी-कंपनी शुरू करने वाला दाऊद इब्राहिम है। अन्य गैंगस्टर्स ने पाकिस्तान, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, कनाडा, अजरबैजान, जर्मनी, इंडोनेशिया, ब्रिटेन और यूएई आदि में पनाह ले रखी है।

Delhi Police is preparing to bring back 34 gangsters hiding in 17 countries

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गई है। दिल्ली पुलिस अब उन जेलों पर नजर रखेगी, जिनमें इंटरनेट व मोबाइल फोन का इस्तेमाल हो रहा है। खासकर उन जेलों पर नजर रखी जाएगी, जहां देश विरोधी वारदात में लगे आरोपी व दोषी बंद हैं। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने विदेश में बैठे गैंगस्टर्स को भारत लगाने की कवायद जोरशोर से शुरू कर दी है। विदेश में बैठे गैंगस्टर्स के खिलाफ एलओसी, ब्लू-रेड नोटिस जारी किया जाएगा। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने अपनी जो टॉप-10 प्रमुखताएं तय की हैं, उनमें स्पेशल सेल की प्रमुखता में जेलों पर नजर रखने और गैंगस्टर्स को भारत लाना प्रमुख है।

दिल्ली पुलिस की ओर से सभी अधिनस्थ अधिकारियों को जारी किए गए पत्र में कहा है कि दिल्ली पुलिस उन जेलों पर नजर रखेगी, जिनमें इंटरनेट का इस्तेमाल हो रहा है और इन जेलों में कट्टरपंथी व चरमपंथी बंद हैं। आरोप है कि ये लोग जेलों में इंटरनेट का इस्तेमाल कर देश विरोधी ताकतों को बढ़ावा देते हैं। दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (अपराध शाखा) देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि विदेश में बैठे संदिग्धों व भगोड़ों के विरुद्ध एलओसी, ब्लू-रेड नोटिस खोला जा रहा है। अगर कोई वांछित या भगोड़ा बदमाश देश से बाहर भाग जाता है तो सबसे पहले उसका सबसे पहले पासपोर्ट रद्द किया जाता है, ताकि वह उस देश से दूसरे देश न जा सके। पासपोर्ट विदेश मंत्रालय द्वारा रद्द किया जाता है। इसके बाद इमिग्रेशन विभाग की ओर से एलओसी खोली जाती है। इसमें उस देश को सूचित किया जाता है। विदेश मंत्रालय वहां की सरकार को जानकारी देता है। 

17 देशों में छिपे 34 मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर्स
भारत के 34 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स 17 देशों में छिपे हुए हैं। सबसे पहले विदेश भागने वाला डी-कंपनी शुरू करने वाला दाऊद इब्राहिम है। अन्य गैंगस्टर्स ने पाकिस्तान, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, कनाडा, अजरबैजान, जर्मनी, इंडोनेशिया, ब्रिटेन और यूएई आदि में पनाह ले रखी है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, सबसे ज्यादा 11 मोस्ट वॉन्टेड कनाडा में हैं। इन पर हत्या, जबरन वसूली, टारगेट किलिंग, हथियार तस्करी, टेरर फंडिंग, ड्रग्स तस्करी व फिरौती के कई केस हैं। इन्हें भारत लाने के लिए गृह मंत्रालय ने इंटरपोल की मदद से सभी के नाम पर मोटी इनामी राशि और रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी करवाए हैं।

रेड कॉर्नर नोटिस
सीबीआई की पहल पर विदेश में बैठे गैंगस्टर्स के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जाता है। इसमें सीबीआई इंटरपोल की मदद से आरोपी गैंगस्टर्स को उस देश में पकड़ती है। इसके बाद ब्लू कॉर्नर नोटिस खोला जाता है। इसमें उस देश में गैंगस्टर्स के वांछित के फोटो चस्पाए जाते हैं।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई