सठिया में निकली मां काली शोभायात्रा

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

गांव सठिया में श्री रामनवमी के पावन मौके पर मां काली मेला शोभायात्रा का अयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। मां काली शोभायात्रा गांव में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर एवं आरती उतारकर स्वागत किया गया।
रविवार को मां काली शोभायात्रा का शुभारंभ एसआई सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबिल रवीश कुमार, राहुल एवं महिला कांस्टेबिल सोनू देवी ने फीता काटकर किया। इससे पूर्व विधिवत पूजा अर्चना की गई। मां काली का स्वरूप कुलदीप चैधरी ने संभाला तो हनुमान जी का रूप शांतवन चैधरी ने लिया। वहीं बैंडबाजों से निकलती भक्ति ध्वनि और मां दुर्गे, रावण, राम लक्ष्मण, राधा कृष्ण, शिव पार्वती, की झांकियों ने माहौल भक्तिमय कर दिया। गांव की बजरंग दल टीम ने सभी ग्राम वासियों और अतिथियों का पटका डालकर स्वागत किया गया। प्रमोद चैधरी मेला अध्यक्ष रहे, नगर विद्यार्थी प्रमुख विनीत तोमर, सुमित बघेल, देवेश बघेल, कृष्णमुरारी बघेल, रवि ठाकुर, प्रेमपाल सिंह, छोटे लाल, प्रशांत चैधरी, उदय राज चैधरी, पारस चैधरी, विनीत तोमर, सुमित बघेल, रवि एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई