नोएडा में प्रोजेक्ट मैनेजर पत्नी के हत्या के आरोपी पति ने पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया है। आरोपी ने पत्नी की हत्या की वजह बताई।

नोएडा के सेक्टर-15 में शुक्रवार को इंजीनियर महिला की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने जो कबूल किया, वह हैरान करने वाला है। आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी सोई थी। वह किचन से चाकू लाया और उसकी गर्दन रेत दी। खून तेजी से बहने लगा, फिर कमरे में रखी हथौड़ी से ताबड़तोड़ सिर और चेहरे पर कई वार किए। जब वह आश्वस्त हो गया कि पत्नी मर गई है, तभी कमरे से बाहर निकला।
शनिवार को भी आरोपी के चेहरे पर पछतावा या अफसोस नहीं दिखा। यही कहता रहा कि वह पत्नी से मोबाइल पर ज्यादा लोगों से बात करने से मना करता था। पुलिस ने फेज-1 थाने में बेटे की शिकायत पर पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी नुरुल्लाह हैदर ने बताया कि वह 10 साल से बेरोजगार है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आसमां और नुरुल्लाह में अक्सर झगड़ा होता रहता था। आरोपी पत्नी पर शक करता था। एमएनसी में बतौर प्रोजेक्ट इंजीनियर कार्यरत आसमां का यह जवाब होता था कि वह ऑफिस से जुड़े काम के सिलसिले में किसी से फोन पर बात करती हैं। शुक्रवार को दोनों के बीच झगड़े को सुलझाने के लिए बहन और उनके पति व अन्य रिश्तेदार आए थे। तब आसमां ने कहा था कि इनका शक खत्म नहीं हो रहा है।
Author: planetnewsindia
8006478914