Harsh Vardhan Kapoor:पुरानी फिल्में बनाने पर अभिनेता का तंज, कहा सपोर्ट मिला तो करेंगे धाकड़ फिल्म

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Harsh Varrdhan Kapoor: ‘मिर्ज्या’ फेम अभिनेता और अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने बॉलीवुड फिल्मों के बारे में टिप्पणी की है। उन्होंने निर्माताओं को कम लागत वाली फिल्मों का समर्थन करने की इच्छा जाहिर की है। आइए जानते हैं कि बॉलीवुड खत्म होने की टिप्पणी पर अभिनेता ने क्या कहा।

Harsh varrdhan kapoor says bollywood is making films on past filmmakers try to make low budget films

हाल ही में अभिनेता हर्षवर्धन कपूर ने निर्माताओं को पुरानी फिल्मों को महत्व देने पर टिप्पणी की है। आजकल ज्यादा बजट की फिल्मों के बार में भी एक्टर ने अपने विचार प्रकट किए हैं। आखिर अभिनेता ने किस बात पर कहा कि अगर समर्थन मिला तो शानदार फिल्म बनाएंगे। आइए जानते हैं पूरी खबर।

हर्षवर्धन कपूर ने अपने एक्स पर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि आज 2025 में भी 1980 की फिल्मों को जगह दी जा रही है, जो फिल्में अच्छी भी नहीं थी। इसके बाद एक यूजर ने बॉलीवुड के समाप्त होने की बात कही, तो अभिनेता ने उस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बॉलीवुड केवल उन बड़े दिग्गज कलाकारों के लिए नहीं है। अब फिल्म निर्माताओं को कम बजट की फिल्मों पर दांव लगाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि शुरुआती कम लगात की फिल्मों को देखने दर्शक आएंगे। इसके अलावा उन्होंने अपनी फिल्म ‘थार’ का हवाला देते हुए बताया कि यह फिल्म 20 करोड़ रुपये में बनी थी, जो कई बड़ी लागत वाली फिल्मों से बेहतर थी। पैसों का उपयोग सिर्फ फिल्म बनाने में किया गया था।

एक्स पर जब उनसे एक यूजर ने उनकी फिल्मों के बारे में सवाल किया तो उन्होंने उसके जवाब में लिखा कि इस क्षेत्र में कुछ भी अलग करना एक चुनौतीपूर्ण काम है। उन्होंने बताया कि ‘भावेश’ और ‘थार’ जैसी फिल्मों को बनाने में कई साल लग सकते हैं। आगे अभिनेता ने कहा कि अब निर्माता को कम बजट वाली फिल्में बनाने की ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया कि अगर इस पर उन्हें समर्थन मिला तो वह शानदार फिल्म बनाएंगे।
हर्षवर्धन कपूर का वर्कफ्रंट
अगर अभिनेता की काम की बाते करें तो उन्होंने राकेश ओमप्रकाश के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मिर्ज्या’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। आखिरी बार हर्षवर्धन 2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘थार’ में नजर आए थे।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई