श्री काली मेला रविवार को भक्तों ने किया ध्वजा रोहण


कस्बा में बाल मेला कमेटी के बैनरतले निकलने वाले श्रीरामनवमी एवं श्री काली मेला को लेकर पथवारी मंदिर में ध्वजारोहण किया गया। श्री रामनवमी के दिन छह अप्रैल रविवार को श्री काली मेला का अयोजन होगा।
सोमवार को पथवारी मंदिर सासनी में श्री काली मेला को लेकर विधिवत आचार्यों द्वारा बोले गये वेदमं़त्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना करते हुए समाजसेवी निर्देश चन्द वाष्र्णेय ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर कमेटी के पूर्व चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर, दीपेश वर्मा, प्रवीण वर्मा, सभासद सुरेंद्र वाष्र्णेय, कमल शर्मा, कपिल शर्मा, राजू लाल बूरे वाले, कमल वाष्र्णेय चक्कू वाले, संजय उर्फ राजू प्रधान सुनील वाष्र्णेय, राकेश गुप्ता, अतुल कुमार शास्त्री ने पूजा अर्चना की राजेंद्र गुप्ता आढ़ती, अजय वार्ष्णेय, नितिन गुप्ता, अभिषेक वाष्र्णेय, गोपाल वाष्र्णेय आदि मौजूद थे।