St. Fidelis School: पांच साल से नहीं है मान्यता, एबीवीपी ने किया हंगामा, बुकसेलरों पर मनमानी का आरोप

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

एबीवीपी ने खेड़ा खुशखबर स्थित संत फिदेलिस स्कूल की मान्यता न होने पर हंगामा किया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंकुर शर्मा ने कहा है कि बिना मान्यता के चल हरे स्कूल को बंद नहीं किया गया तो आंदोलन होगा।

अलीगढ़ के खेड़ा खुशखबर स्थित संत फिदेलिस स्कूल की पांच साल से बेसिक शिक्षा विभाग से मान्यता नहीं है। स्कूल के पास ही विक्रेताओं द्वारा अभिभावकों को महंगी किताब-कॉपी बेचे जाने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 29 मार्च को हंगामा किया। हंगामे की खबर पर पुलिस भी स्कूल पहुंच गई।

संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंकुर शर्मा ने कहा है कि बिना मान्यता के चल हरे स्कूल को बंद नहीं किया गया तो आंदोलन होगा। कॉपी किताबों के मूल्यों की जांच होनी चाहिए। विभाग सह संयोजक राजगुरु ने बताया पिछले कुछ दिनों से स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक की सूचना पर कार्यकर्ता यहां आए तो गांव में घुसते ही एक बुक सेंटर था। यहां दुकानदार किताबों के साथ कॉपी, पेन, पेंसिल और बैग खरीदने पर मजबूर कर रहा है। यह उचित नहीं है।

बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने कहा कि स्कूल की मान्यता वर्ष 2019 में खत्म हो गई थी। वर्ष 2020 से इसकी मान्यता नहीं है। स्कूल के प्रधानाचार्य फादर सबिस्टियन कोलीथानम ने कहा कि उन्होंने मान्यता के लिए पहले से ही आवेदन कर रखा है। प्रदर्शन करने वालों में महानगर मंत्री शैलेंद्र प्रजापति, सौरभ राठौर, अरुण शर्मा, आशुतोष यादव, प्रशांत सिंह, पुराण यादव, लवकुश, अंकित सिंह और सचिन सिंह आदि शामिल रहे।

planet news india 
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई