सासनी में धूमधाम से बैंडबाजों के साथ निकली श्री राम शोभायात्रा

Picture of Sunil Kumar

Sunil Kumar

SHARE:

कस्बा में गत वर्ष की भांति इस वष भी नवसंवत्सर 2082 के साथ चैत्र मास के नवदुर्गा महोत्सव के उपलक्ष में श्री राम शोभायात्रा का अयोजन किया गया। जिसमें श्री रामभक्तों ने भगवान श्रीराम के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण के बाद हवन यज्ञ में आहूतियां देते हुए विश्व कल्याण की कामना के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ किया।
रविवार को निकाली गई श्रीराम शोभायात्रा का शुभारंभ बच्चा पार्क के सामने स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिर से निकाली गई। यह शोभायात्रा बच्चा पार्क के सामने भगवान शिवमंदिर से शुरू होकर सेंट्रल बैंक, शहीद पार्क, बस स्टेण्ड, आगरा अलीगढ रोड पुरानी सब्जी मंडी बडे हनुमान जी मंदिर, कमला बाजार, अयोध्या चैक, पथवारी मोहल्ला, ठंडी सडक, श्री राधाकृष्ण मंदिर, कन्या इंटर कालेज, पंजाब नेशलन बैंक, मोहल्ला विष्णुपुरी, मोहल्ला पल्टन मार्ग, जामा मस्जिद, अजीत नगर होते हुए पुनः भगवान भोलेनाथ मंदिर पहुंची जहां शोभायात्रा का समापन विश्राम आरती के साथ किया गया। शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सैकडों की संख्या में भगवान श्रीराम भक्त श्रीराम कीर्तन करते हुए जा रहे थे। श्री रामभक्त कीर्तन और बैंड बाजों की मधुर ध्वनि से माहौल श्रीराममय हो गया। उधर सुरक्षा की कमान स्वं प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह मय फोर्स के संभाले हुए थे।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

सबसे ज्यादा पड़ गई