Eid: अलीगढ़ शहर नौ सेक्टरों में बांटा, ड्रोन कैमरों से निगरानी, घर जाने की मारामारी, ट्रेनें फुल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

नवरात्र और ईद के चलते 29 मार्च को ट्रेनों और बसों में यात्रियों की जबरदस्त भीड़ रही। ट्रेनों और बसों में सीट तो दूर चढ़ने-उतरने के लिए भी धक्कामुक्की होती रही। 30 मार्च से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं और 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी।

ईद कल 31 मार्च की है, इसको लेकर अलीगढ़ शहर से लेकर देहात तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। शहर को नौ सेक्टरों में बांट कर दो पालियों में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। साथ में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। ड्रोन कैमरों से भी निगरानी के इंतजाम किए गए हैं। देहात के 13 थाना क्षेत्रों को संवेदनशील मानकर उनमें मजिस्ट्रेट के साथ अतिरिक्त पुलिस टीमें लगाई गईं हैं। एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि शहर में 9 सेक्टर बनाए गए हैं। दो सेक्टर मजिस्ट्रेट को रिजर्व में रखा गया है।

इधर, डीएम संजीव रंजन व एसएसपी संजीव सुमन ने 29 मार्च को अधिकारियों संग ईदगाह पहुंचकर व्यवस्थाएं देखीं व पीस कमेटी की बैठक की। सुरक्षा इंतजामों को लेकर जरूरी निर्देश दिए। ईद की नमाज ईदगाह के अंदर ही पढ़े जाने को लेकर बातचीत हुई। यह भी तय किया गया कि ईद से एक दिन पहले ईदगाह के अलावा अन्य सभी सार्वजनिक स्थलों पर बम निरोधक दस्ता के जरिये चेकिंग कराई जाएगी।

नगर निगम द्वारा साफ सफाई के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। वहीं जानवरों को रोकने के इरादे से जाल आदि भी लगवाए जाएंगे। इधर, जिले के देहात क्षेत्र में भी 13 संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जो हर घटना पर पैनी नजर रखेंगे। एडीएम सिटी व एसपी सिटी ने बताया कि ईद का त्योहार सकुशल निपटे, इसके लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। इस दौरान सभी जगह शांति समिति की बैठकें भी की गई हैं। 

ईद पर घर जाने की मारामारी, ट्रेनें फुल

नवरात्र और ईद के चलते 29 मार्च को ट्रेनों और बसों में यात्रियों की जबरदस्त भीड़ रही। ट्रेनों और बसों में सीट तो दूर चढ़ने-उतरने के लिए भी धक्कामुक्की होती रही। 30 मार्च से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं और 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी।

त्योहार मनाने के लिए सभी घर जा रहे हैं। सर्वाधिक भीड़ दिल्ली-कानपुर जाने वालों की है। अलीगढ़ से गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 के ऊपर पहुंच गई। स्लीपर के अलावा वातानुकूलित कोच की भी अधिकांश सीटें रिजर्व हैं। इससे यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल सका। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जीआरपी और आरपीएफ जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि नवरात्र और ईद के मद्देनजर कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है, ताकि यात्रियों को असुविधा न हो।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई