सहायक अध्यापक के खिलाफ बीएसए को लिखा पत्र

सहायक अध्यापक के खिलाफ बीएसए को लिखा पत्र
सहायक अध्यापक के खिलाफ बीएसए को लिखा पत्र

दिनांक 31 मार्च दिनसोवमार को सेवानिवृत होने वाले प्रधानाध्यापक ने अपने ही विद्यालय के एक सहायक अध्यापक के खिलाफ बीएसए को शिकायत की है। प्रधानाध्यापक ने सहायक अध्यापक द्वारा मानसिक पीडा दिए जाने की शिकायत के साथ स्वयं के द्वारा आत्महत्या करने की चेतावनी दी है।
नगला सिंह के सरकारी पीएम श्री संविलयन स्कूल के प्रधानाध्यापक भंवर सिंह ने बीएसए को लिखे एक पत्र में कहा है कि वह31 मार्च दिन सोमवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। मगर उन्हीं के विद्यालय के वरिष्ठ सहायक अध्यापक द्वारा उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। पत्र में उन्होंने लिखा कि सहायक अध्यापक द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किये जाने के साथ अनुशासनहीनता दिखाई जा रही है। प्रधानाध्यापक ने यह भी आरोप लगाया कि सहायक अध्यापक विद्यालय के कार्यों में रुचि नहीं ले रहे हैं। साथ ही उन पर कुछ पैसों का बकाया भी बताया है, जिसे सहायक अध्यापक देने से मना कर रहे हैं। इस प्रकरण में स्कूल के अन्य अध्यापकों ने भी बीएसए को पत्र भेजकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि पत्र मिलने के बाद वे स्कूल पहुंचे और जांच की। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच कुछ मतभेद थे, जिनका समाधान कर दिया गया है।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *