केंद्र सरकार के दस वर्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विकास खंड परिसर में तृदिवीय एक विशेष मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें दूसरे दिन की प्रदर्शनी काफी रोचक रही।
बुधवार को प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग और आजीविका मिशन सहित कई विभागों ने स्टॉल लगाए। तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी मेले का दूसरे दिन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश माहौर ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग , और आजीविका मिशन सहित कई विभागों ने स्टॉल लगाए। विकास खंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि फैमिली आईडी के माध्यम से लोग घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लोगों को पक्का मकान दिया जा रहा है। कार्यक्रम में विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाले कई लोगों को सम्मानित किया गया। इनमें दो उत्कृष्ट ग्राम प्रधान, पांच पंचायत सहायक, पांच सफाई कर्मचारी, दो सामुदायिक शौचालय केयरटेकर और तीन किसान शामिल हैं। पशुपालन विभाग के लीवेश गर्गाचार्य ने पांच किसानों को मिनी किट वितरित की। गौ सेवक कृष्ण गोपाल शास्त्री और योगेश कुमार को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश माहौर ने लोगों से योजनाओं के प्रति जागरूक रहने का आह्वान करते हुए कहा कि अगर किसी को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है तो वह संबंधित विभाग को सूचित करे। इस दौरान एडीओ पंचायत बिहारी लाल, खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश, पशुधन प्रसार अधिकारी लीवेश गर्गाचार्य, सुशील प्रभाकर, एडीओ आईएसबी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS