मौसम का बदला मिजाज लोग हुए बीमार

मौसम का बदला मिजाज लोग हुए बीमार
मौसम का बदला मिजाज लोग हुए बीमार

होली पर्व के बाद जैसे ही मौसम ने अपना मिजाज बदला है वैसे ही लोगों पर तमाम बीमारियों ने हमला करना शुरू कर दिया है। जिसके कारण लोग जहां निजी चिकित्सकों से उपचार करा रहे हैं वहीं भारी संख्या में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों का आना शुरू हो गया है।
सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को भी मरीजों की भारी भीड़ रही। स्वास्थ्य केंद्र में तमाम मरीजों ने अपना पर्चा बनवाया। जिसमें करीब एक सौ से अधिक महिलाओं के स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही काफी मरीजों को कुत्ते के काटने पर ऐंटीरेबीज के टीका लगाये गये । वहीं एमओआईसी प्रभारी दलबीर सिंह रावत ने बताया कि अधिकतर मरीज बुखार और वायरल के आ रहे हैं। खांसी, सर्दी और जुकाम की शिकायत वाले मरीजों को दवाएं दी जा रही हैं। एमओआईसी ने लोगों से मौसम परिवर्तन के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा है कि घर में मच्छरों के प्रकोप से बचें और आस पास गंदगी न होने दें। गंदा पानी यदि जमा है तो उसकी सफाई करायें। अभी कूलर आदि का प्रयोग कम करें। इस दौरान डॉ. प्रदीप भारती, डॉ. पंकज, डॉ. अनु अग्रवाल, डॉ. नीतू कुंतैल, डॉ. पावस और डॉ. सौरव ने मरीजों की जांच की। लैब टेक्नीशियन देव ज्योति, कैलाश चंद तथा फार्मासिस्ट अनिल जैसवाल और राजेश ने मरीजों की जांच एवं दवाओं के वितरण में काफी सहयोग किया।

Sunil Kumar
Author: Sunil Kumar

SASNI, HATHRAS

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *