कन्या इंटर कॉलेज में विद्यालय की गृह परीक्षा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को विद्यालय की पूर्व अध्यापिका स्वर्गीय श्रीमती पुष्पा जैसवाल की स्मृति में उनके पति विनोद जैसवाल द्वारा सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।
मंगलवार को आयोजित कार्रक्रम में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विद्यालय की गृह परीक्षा में प्रत्येक कक्षा की सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाशाली छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं एक सौ रूपये की नकद धनराशि पारितोषक रूप में प्रदान कर विनोद कुमार जायसवाल ने छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की। श्री जायसवाल ने बताया उनकी पत्नी धर्मपरायण होने के साथ-साथ नारी शिक्षा के प्रति लगाव भी रखती थी। उनकी स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिए और छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ाने के लिए उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से उन्हें पारितोषक प्रदान कर सम्मानित किया गया है, जो उनके लिए प्रेरणा स्रोत भी बनेगा।
–
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS