चिरगांव/झांसी नई शाखा में सेवा फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा स्वास्थ्य सम्बंधी माहवारी जागरुकता अभियान कार्यक्रम और कन्या जन्म-शादी दान योजना कार्यक्रम

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

 

दिनांक 24-03-2025 को सेवा फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा एक नई शाखा का चिरगांव ब्रांच का उद्घाटन किया गया। संस्था की संस्थापिका श्रीमती राजबाला सिंह (आगरा) और सह-संस्थापक विकास सुमन जी के सहायता से महिलाओं को स्वास्थ्य सम्बंधी और रोजगार सम्बंधी कायों को स्वास्थ सम्बंधी और रोजगार सम्बंधी कार्यों को लेकर चिरगांव के राधा स्वामी कोलोनी में सभी को संस्था के उद्देश्यों को लेकर चर्चा की गई. जिसमें बड़ागांव ब्रांच मैनेजर ह्रदेश सिंह के द्वारा डेमो रोसन दिया गया और गंभीर प्रकार की बीमारी बचाव और रोकथाम को लेकर अवगत कराया गया। संस्था के कार्यों को और योजनाओं हर घर तक पहुँचाने के प्रयास में हमारे तालबेहट (ललितपुर) जय कुमार रायकवार और चिरगांव से और प्रमोद रायकवार सर का भी योगदान महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा का विषय पर बात हुई। जिसमें हमारे संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में श्रिगाँव शाखा संचालिका श्रीमती नीलम कुशवाहा जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों का सम्मान और आभार व्यक्त किया। बेवी कुशवाहा (बड़ागांव), प्राची दीदी (चिरगांव), प्रीति मेडम (पंचवटी), रश्मि (चिरगाँव), शिवानी (बराठा), आरती (नागोजी काकुआ), मालती (चिरगांव), जीता कुशवाहा (इन्दरगढ़), शिवानी विश्वकर्मा, निशा विश्वकर्मा, अर्चना (कोच जालौन), नेहा (बरुआसागर), रचना रायकवार (कुम्हारर्रा,(ओरछा)

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई