Aligarh News: ट्रेन में चढ़ने के लिए महिलाओं में धक्का-मुक्की, जमकर चले लात-घूंसे

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Women jostled to get on the train, kicked and punched each other

होली के बाद अब लोग कार्यस्थल की ओर लौटने लगे हैं। इसको लेकर ट्रेनों व बसों में मारा-मारी के हालात बन गए हैं। रविवार को टूंडला-दिल्ली ईएमयू पैसेंजर में चढ़ने के लिए यात्रियों में धक्का-मुक्की हो गई। दोनों ओर से जमकर लात-घूंसे चले। एक पक्ष ने दो महिलाओं के चेहरे नाखून से नोंच लिए। यात्रियों ने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराया।

रविवार की शाम छह बजे टूंडला-दिल्ली ईएमयू के अलीगढ़ स्टेशन पर पहुंचते ही यात्रियों में सवार होने के लिए धक्का-मुक्की होने लगी। इसको लेकर महिलाओं में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर उनके साथ मौजूद बच्चे भी भिड़ गए। इसी बीच दोनों पक्ष के परिजनों में जमकर लात-घूंसे चले। अन्य यात्रियों ने झगड़ा शांत कराया। जिसके बाद दोनों पक्ष अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी।

होली का त्योहार मनाकर घरों से वापस जाने वाले नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्यस्थलों तक जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक भीड़ कानपुर-दिल्ली मार्ग पर है। ट्रेनों में बैठने तक की जगह नहीं मिल पा रही है। यात्रियों को ट्रेन के कोच में सवार होने में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उधर, ट्रेनों में भीड़ के चलते यात्रियों की भीड़ रोडवेज बसों में दिख रही है। शहर के सारसौल सेटेलाइट व मसूदाबाद बस स्टैंड पर यात्रियों में सीटों के लिए मारा-मारी देखने को मिली। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दिल्ली, नोएडा, बल्लभगढ़, गुरुग्राम मार्ग पर पर्याप्त बसों का संचालन किया जा रहा है।

PLANET NEWS INDIA
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई