Gopalganj News: घायलों का आरोप है कि जब वे समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल के पास पहुंचे, तो वहां से हमले का एलान किया गया। उसके तुरंत बाद पथराव और लाठी-डंडों से हमला किया गया। कुछ हमलावरों ने धारदार हथियारों से भी हमला किया। पढ़ें पूरी खबर…।

गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के इजमाली गांव में धार्मिक स्थल के लिए चंदा मांगने गए श्रद्धालुओं पर जानलेवा हमला किए जाने का आरोप लगा है। इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कुछ अन्य लोग भी चोटिल हुए हैं। हमले को लेकर घायलों ने आरोप लगाया है कि गांव के समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल से एलान कर भीड़ को उकसाया गया, जिसके बाद उन पर हमला कर दिया गया। इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है और गोपालगंज और सीवान जिले की पुलिस भारी संख्या में गांव में तैनात है। पुलिस लगातार दोनों पक्षों से बातचीत कर हालात को सामान्य करने में जुटी हुई है।
पहले पथराव फिर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला
जानकारी के अनुसार, मीरगंज थाने के बदरजिमी गांव के कुछ श्रद्धालु धार्मिक स्थल के निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे थे। आगामी 20 मार्च को धार्मिक स्थल में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह और रथ यात्रा का आयोजन प्रस्तावित है, जिसके लिए प्रचार-प्रसार और चंदा संग्रह किया जा रहा था। इसी सिलसिले में श्रद्धालुओं का एक दल जब सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र स्थित इजमाली गांव पहुंचा, तो उन पर अचानक हमला कर दिया गया।
घायलों का आरोप है कि जब वे समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल के पास पहुंचे, तो वहां से हमले का एलान किया गया। उसके तुरंत बाद पथराव और लाठी-डंडों से हमला किया गया। कुछ हमलावरों ने धारदार हथियारों से भी हमला किया, जिससे मीरगंज निवासी नीतीश चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Author: planetnewsindia
8006478914