
बन्नादेवी के नई बस्ती इलाके में शनिवार शाम एक कोल्ड ड्रिंक के गोदाम में घुसकर नकाबपोश बदमाश तमंचा-चाकू दिखाकर व्यापारी से 1.80 लाख रुपये लूट ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इसकी मदद से पुलिस अब बदमाशों की पहचान में जुटी है।
नई बस्ती निवासी सनी नारंग का सीमा फाटक के पास कोल्ड ड्रिंक का गोदाम है। शनिवार शाम 4:39 बजे गोदाम पर सनी के पिता अमरजीत नारंग थे। वहां उनकी माल सप्लाई लाने-ले जाने वाला ई-रिक्शा चालक भी था। अमरजीत उससे बातचीत कर रुपयों का हिसाब कर रहे थे। तभी दो युवक अंदर आए। एक ने टोपी भी पहन रखी थी। आते ही उन्होंने अमरजीत पर चाकू व तमंचा तानकर मेज पर रखी रुपयों की गड्डी व गल्ले में से कुछ रुपये निकाले।
अमरजीत व चालक ने विरोध करने का प्रयास भी किया। लेकिन, उन्हें डराते हुए दोनों रुपये लेकर भाग गए। सीसीटीवी के अनुसार बाहर उनका तीसरा साथी बाइक पर इंतजार कर रहा था। उसी पर सवार होकर तीनों भाग गए। इंस्पेक्टर पंकज मिश्रा के अनुसार सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान कर पकड़ने की कोशिश हो रही है।
Author: planetnewsindia
8006478914