Rohtas News: रोहतास में शादीशुदा मौसेरे भाई से शादी की जिद पर अड़ी युवती की उसके पिता ने पुत्र संग मिलकर हत्या कर दी। विरोध करने पर उसकी मां की भी जान ले ली। दोनों आरोपियों ने जुर्म छिपाने के लिए हत्या को हादसे का रूप देने की भी कोशिश की थी।

रोहतास जिले से एक दिल दहला देने वाला दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। अपने ही शादीशुदा मौसेरे भाई से शादी की जिद कर रही बेटी को उसके पिता और भाई इतना बड़ा अपराध कर बैठे कि मां-बेटी दोनों की जान ले ली। यह खौफनाक वारदात चुटिया थाना क्षेत्र के तिउरा कलां गांव की है। जहां रामनाथ राम ने पुत्र छोटू कुमार संग मिलकर पत्नी पार्वती देवी और बेटी प्रतिमा कुमारी की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी
बेटी की जिद बनी हत्या की वजह
एसपी रोशन कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर बताया कि 18 वर्षीय प्रतिमा कुमारी अपने ही गांव में रहने वाले शादीशुदा मौसेरे भाई सुदामा राम से शादी करना चाहती थी। सुदामा पहले से विवाहित था, लेकिन प्रतिमा उसकी दूसरी पत्नी बनने को भी तैयार थी। इससे परेशान पिता ने प्रतिमा की शादी झारखंड के एक युवक से तय कर दी, लेकिन प्रतिमा किसी भी कीमत पर सुदामा से ही शादी करने पर अड़ी रही। वह पहले भी कई बार घर से भागकर सुदामा के पास चली गई थी, जिससे परिवार में तनाव और बढ़ गया था।
Author: planetnewsindia
8006478914