मृतक निक्कू के शव को चचेरे भाई ने देखा था। उसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया लेकिन उसे अपने ताऊ और भाई के नाैकर के व्यवहार पर शक हुआ। इसके बाद आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

खेत में मिला था शव
गांव छतैहरा निवासी राकेश ने बरोदा थाना की बुटाना चौकी पुलिस को बताया कि उनके ताऊ का बेटा निक्कू दुग्ध डेयरी चलाता था। निक्कू की डेयरी पर रोहतक के गांव मकड़ौली निवासी अमन उर्फ मामन काम करता है। निक्कू उसे काम के बदले मासिक वेतन देता था।
रविवार को वह तथा उनके चाचा जगबीर उर्फ पप्पू व पड़ोसी संदीप खेतों में काम करने के लिए गए थे। वहां से उन्होंने देखा कि खेत में बने कमरे में निक्कू जमीन पर बेसुध पड़ा था। उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे और उसकी मौत हो चुकी थी। उनके पड़ोसी संदीप ने अपने मोबाइल से निक्कू के शव के फोटो लिए और परिजनों को अवगत कराया।
शराब पीने का आदी था निक्कू
निक्कू शराब पीने का आदी था। उन्हें लगा कि निक्कू नशे में गिर गया और उसे चोट लग गई। इसी कारण उसकी मौत हो गई। शव को गांव में लेकर आने के बाद तीसरे पहर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
नाैकर और पिता के व्यवहार से हुआ शक
घर आने के बाद उन्हें अमन के व्यवहार पर शक हो गया। वह आराम से सो रहा था। साथ ही उनके ताऊ भी पशुओं का चारा डालने व अन्य क्रियाकलाप में व्यस्त थे। तब उन्हें पता लगा कि अमन उर्फ मामन खेत में दो-तीन बार गया था। शक होने पर उन्होंने उससे उसे पूछा तो आरोपी ने बताया कि उसने निक्कू को शराब पिला कर उसकी हत्या की है। उसने वारदात को उसके पिता रणबीर के कहने पर अंजाम दिया है। उसने निक्कू को शराब पिलाने के बाद नशे की हालत में खेत में बने कमरे में रखे दरात (धारदार हथियार) से गर्दन पर वार किया और बाद में वहां पड़ी रस्सी से उसका गला दबा दिया।
Author: planetnewsindia
8006478914