मिताली हत्याकांड : सऊदी अरब में एक साल रहा आरोपी सुल्तान, दोस्त के नंबर से मिताली को कर रहा था परेशान

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

जीरकपुर की मिताली हत्या मामल में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीन आरोपियों को पुलिस ने यूपी से पकड़ा है, जबकि एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

Mitali murder case Police presented three accused on four days police remand

मोहाली के जीरकपुर में हुए मिताली हत्याकांड के तीन आरोपियों सुल्तान मोहम्मद, राज और अमनदीप को पुलिस ने रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। इस मामले में एक आरोपी रोहित कुमार को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मिताली की हत्या क्यों हुई यह बताने से पुलिस अभी तक बच रही है। पुलिस का कहना है कि मिताली का मोबाइल और जिस बाइक पर सुल्तान उसको लेकर गया था, उनकी बरामदगी और जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा।

पुलिस का कहना है कि वह सुल्तान के संपर्क में थी। उनका कनेक्शन था। हत्या की वजह क्या रही पुलिस इसकी जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार सुल्तान मोहम्मद एक साल सऊदी अरब गया था। मिताली ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था। सऊदी अरब से लौटने के बाद वह अपने दोस्त रोहित के फोन से मिताली को परेशान करता था। अचानक 7 मार्च को उसको अगवा कर लिया गया। इसके बाद 10 मार्च को बनूड़ में एक तिरपाल में लिपटा उसका शव मिला।

परिजनों ने शव लेने से किया था इन्कार
मिताली के शव का 11 मार्च को राजपुरा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया था। परिवार ने शव का संस्कार करने से इन्कार कर दिया था क्योंकि उनकी मांग थी कि जब तक चारों आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते तब तक वे शव का संस्कार नहीं करेंगे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गोरखपुर-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया। इसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया।

पुलिस ने कब्जे में ली आई 20 कार
एसएचओ जीरकपुर जसकंवल सेखों तीनों आरोपियों को शनिवार शाम 4.25 बजे गोरखपुर से लेकर निकले थे, रविवार सुबह साढ़े आठ बजे जीरकपुर थाने पहुंचे। इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपी बनूड़ निवासी हैं। रोहित ने आई-20 कार में मिताली को अगवा किया था। उस गाड़ी को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

क्या कहती है पुलिस
एसपी देहात मनप्रीत सिंह का कहना है कि अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि मिताली सुल्तान के संपर्क में थी। उनका कनेक्शन था। अभी वह पुलिस रिमांड पर है। उनसे पूछताछ की जा रही है। असल बात क्या है कि इसे प्रेस कांफ्रेंस में बताएंगे।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई