कई बार हिंदी फिल्में देखकर लगता है इनकी कहानियों को पहले भी देख चुके हैं। दरअसल, कई हिंदी फिल्में हॉलीवुड फिल्मों का रीमेक होती हैं या फिर उनकी कॉपी होती हैं। जानिए, ऐसी ही कुछ हिंदी फिल्मों के बारे में जो हॉलीवुड की कहानियों से प्रेरित रहीं।

हाल ही में अक्षय कुमार की आने वाले फिल्म ‘भूत बंगला’ को लेकर एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने वीडियो पोस्ट किया। जिसमें वह बता रहा है कि अक्षय की फिल्म के हालिया रिलीज दो पोस्टर कॉपी किए गए हैं। ये पोस्टर एनीमे फिल्म और जीटीए गेम से किए कॉपी किए गए। पोस्टर देखने में बिल्कुल एक जैसे लगते हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि बॉलीवुड में आइडिया कॉपी किया गया हो। यहां तक की हिंदी फिल्में भी हॉलीवुड की कहानियों की पूरी नकल होती हैं। जानिए, ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जो हॉलीवुड फिल्मों को देखकर बनाई गईं।
साल 1982 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ हॉलीवुड फिल्म ‘सेवन ब्राइड्स ऑफ सेवन ब्रदर्स(1954)’ पर बनी थी। इन दोनों ही फिल्मों की कहानी एक जैसी थी। सात भाइयों में सबसे बड़ा भाई शादी करता है, इसके बाद इनकी जिंदगी बदल जाती है। आगे चलकर बाकी भाई भी धीरे-धीरे प्यार में पड़ते हैं, शादी करते हैं।
साल 1980 में फिल्म ‘कर्ज’ में ऋषि कपूर ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया, कहानी भी दर्शकों को पसंद आई। लेकिन इस फिल्म की कहानी भी हॉलीवुड फिल्म ‘द रिइनकार्नेशन ऑफ पीटर प्राउड(1975)’ से मिलती-जुलती थी। दोनों ही फिल्मों में एक व्यक्ति का पुनर्जन्म होता है और उसको अपनी पुरानी जिंदगी याद आती है। इस कारण उसके सामने कई राज खुलते हैं, जाे उसकी जिंदगी को बदल कर रख देते हैं।
फिल्म ‘एक रुका हुआ फैसला’ (1986) में कुछ लाेग मिलकर एक मर्डर ट्रायल पर अपना फैसला दे रहे हैं। इस फैसले के आधार पर एक शख्स की जान बचाई जा सकती है। यही कहानी हॉलीवुड फिल्म ‘12 एंग्री मैन(1957)’ की है। लेकिन जब दर्शक दोनों फिल्म देखते हैं तो हिंदी फिल्म ‘एक रुका हुआ फैसला’ उन्हें ज्यादा प्रभावित करती है।
साल 2002 में रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘कांटे’ भी 1992 में आई ‘रिसरवोयर डॉग्स’ की कहानी पर बनी थी। इन दोनों फिल्मों की कहानियों में कुछ लोग मिलकर चोरी करते हैं लेकिन अचानक इन्हें पता चलता है, इनके बीच में एक व्यक्ति अंडरकवर पुलिस वाला है। इसके बाद कहानी अलग ही मोड़ ले लेती है।
अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सरकार(2005)’ में भी हॉलीवुड फिल्म ‘द गॉडफादर(1972)’ की झलक साफ नजर आती है। कहानी भी काफी हद तक मिलती-जुलती है। दोनों ही फिल्मों में एक ताकतवर व्यक्ति है, जो अपनी अलग ही सरकार चल रहा है, क्राइम की दुनिया पर भी उसका राज है।
Author: planetnewsindia
8006478914