सासनी-अलीगढ रोड स्थित गांव बिलखौंरा मोड चैदह नंबर नलकूप भट्टा के सामने एक रोडबेज बस ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही दो बालक गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार हाथरस के टुकसान निवासी सूर्यवंशी पुत्र उमाशंकर अपने दो बच्चों के साथ किसी कार्रवश बाइक द्वारा अलीगढ गया था। जो काम समाप्त करने के बाद अपने गांव लौट रहा था। बताते हैं कि जैसे ही बाइक लेकर सूर्यवंशी सासनी के निकट चैदह नंबर नलकूप भट्टा के निकट पहुंचा वैसे ही आगरा से अलीगढ जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन बस ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार सडक पर गिर गया। और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर बैठा बालक भरत (12) एवं उमंग (3) गंभीर रूप से घायल हो गये। बाइक बुरी तहर क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी होने पर राहगीरों और खेतों में काम कर रहे किसानों की भीड जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उधर मौका पाकर बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गये। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया एवं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS