UP: महराजगंज में बड़ा हादसा, टायर फटने से पलटी बोलेरो; परीक्षा देने जा रहीं तीन छात्राओं की मौत और आठ घायल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

महराजगंज में बड़ा हादसा हुआ है। टायर फटने से बोलेरो पलट गई। हादसे में परीक्षा देने जा रहीं तीन छात्राओं की मौत हो गई, जबकि चालक समेत 11 छात्राएं घायल हो गईं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Road Accident in Maharajganj Bolero overturned after tyre burst Many students died and injured UP Board Exam

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन छात्राओं की मौत हो गई, जबकि 11 गंभीर घायल हो गईं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी बोलेरो में सवार होकर बोर्ड परीक्षा देने के लिए जा रही थीं। पुलिस जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, बृजमनगंज थाना इलाके के फरेंदा-धानी मार्ग स्थित गांव सिकंदरा जीतपुर के पास मंगलवार को एक बोलेरो का अचानक टायर फट गया। बोलेरो तेज रफ्तार होने के चलते अनियंत्रित होकर पलट गई।

 

हादसे में बोलेरो सवार तीन छात्राओं की मौत हो गई। जबकि बोलेरो चालक समेत आठ गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि मृत तीनों छात्राओं के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, छात्राएं बोलेरो में सवार होकर महेश राम अशोक कुमार इंटरमीडिएट कॉलेज में बोर्ड परीक्षा देने जा रही थीं। जैसे ही बोलेरो फरेंदा-धानी मार्ग स्थित गांव सिकंदरा जीतपुर के पास एक पेट्रोल पंप के सामने पहुंची अचानक टायर फट गया।

हादसे में बोलेरो सवार चांदनी पटेल (17) और प्रियंका (16) निवासी करमहवा बुजुर्ग थाना पुरंदरपुर, प्रीति (17) निवासी बरगदवा विशुनपुर की मौत हो गई। जबकि चालक रियाज (28) के साथ ही छात्राएं नंदनी (16), रिमझिम (17) चांदनी (16) मनीषा (16) सोनी (17) प्रियंका (17) गंभीर रूप से घायल हो गईं।
सभी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची इन छात्राओं के परिजन बदहवास हो गए। पुलिस के अनुसार घायलों का उपचार किया जा रहा है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई