UP: आगरा में दर्दनाक हादसा…आमने-सामने से टकराईं दो बाइक, पांच लोगों की माैत; परिवार में मच गया कोहराम

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

दोनों बाइक सवार तेज रफ्तार में आ रहे थे। थाना कागाराैल क्षेत्र में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार कई फुट ऊपर तक उछल गए।

Five people died collision between two bikes in Agra

आगरा-जगनेर मार्ग पर गहर्राकलां रोड पर बुलेट और बाइक की आमने-सामने की जबर्दस्त टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। सैंया में रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले चार लोग गढ़मुक्खा में शादी समारोह से लौट रहे थे। बुलेट सवार दो युवकों में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर है। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव एसएन मेडिकल कॉलेज में भिजवाए। घायल का इलाज चल रहा है। देर रात मृतकों के परिजन एसएन इमरजेंसी पहुंच गए थे। मृतकों में चार मजदूर थे।

पुलिस ने बताया कि सैंया के रहने वाले भगवान दास (35), वकील (30), रामस्वरूप (28) और सोनू (25) शनिवार की शाम को अपनी बाइक से रिश्तेदार की साली की शादी में भाग लेने के लिए गढ़मुक्खा गए थे। वहीं बुलेट पर गहर्राकलां, कागारौल निवासी करन और कन्हैया कागारौल जा रहे थे। जगनेर रोड पर गहर्राकलां प्याऊ के पास रात करीब साढ़े दस बजे दोनों बाइकों की आमने-सामने जबर्दस्त भिड़ंत हुई।

पुलिस ने बताया कि राहगीरों ने तड़पते देखकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस पर सैंया, कागारौल थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। एसीपी देवेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पांच लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि घायल कन्हैया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह इंटर का छात्र है। बाइक सवार मृतक फेरी लगाने का काम करते थे। देर रात उनके परिजन एसएन इमरजेंसी पहुंच गए। इमरजेंसी पर चीख पुकार मच गई। तनाव को देखते हुए पुलिस बल पहुंच गया।

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई