UP: हाईवे पर ट्रक से टकराई स्लीपर बस…चालक को आई झपकी, मच गई चीख-पुकार; 24 लोग घायल और दो की हालत गंभीर

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

बस पश्चिम बंगाल से वृंदावन की ओर जा रही  थी। मक्खनपुर के पास हादसे का शिकार हो गई। बस सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

Sleeper bus collided with truck on the highway 24 people injured and two critical condition

शिकोहाबाद में सवारियों को लेकर पश्चिम बंगाल से वृंदावन जा रही स्लीपर कोच बस बुधवार को नेशनल हाईवे पर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में 24 सवारियां घायल हो गईं। दो की हालत नाजुक होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने से दुर्घटना हुई है।

पश्चिम बंगाल के नॉर्थ चौबीस परगना के थाना देवगंगा, गांव कोलसुर से करीब 60 सवारियों को लेकर एक स्लीपर बस वृंदावन जा रही थी। चालक विश्वजीत निवासी कोलकाता चला रहा था। उसके साथ कंडक्टर अंबस अली निवासी कोलकाता भी था। बस सवारियों को लेकर बुधवार सुबह पांच बजे करीब थाना मक्खनपुर क्षेत्र के अंतर्गत पायनियर पुल पर पहुंची।

तभी बस के चालक को झपकी आ गई। इसके चलते बस हाईवे पर आगे चल रहे ट्रक में पीछे से तेजगति से जा टकराई। बस में सवार 24 सवारियां घायल हो गईं। जानकारी पर थाना मक्खनपुर एवं शिकोहाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां दो की हालत नाजुक होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

हादसे में ये लोग हुए घायल
तपस मंडल (58) निवासी शूब्रा रतनपुर नॉर्थ चौबीस परगना, तरूण विश्वास (54) निवासी बैगजोला वोस्ट बदुरिया कोलसुर, रीता पॉल (24) निवासी गांव कलसुर, तपोसीगेन (60), सपना मंडल (52), मिनमोये मंडल (7), तपस मंडल (36) निवासी गांव कालसुर देवगंगा, प्रिया जोनाखेड़ा (15), पापिया खेड़ा (33), सुदीपा खेड़ा (26), सोमिल खेड़ा (48), शिक्षा भावक (54), दीनबंधू भावक (64), प्रीतम खेड़ा (24), शू कुमार मंडल (75), तपती मंडल (64), प्रसंजित खारा एवं गोविंद मंडल (50) समेत अन्य सवारियां घायल हुई हैं। जिनको संयुक्त चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई