बदायूं में भीषण हादसा: तेज रफ्तार दो बाइकों की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत, दो गंभीर घायल

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

बरेली के बिसौली कोतवाली क्षेत्र में बुधवार शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। आसफपुर रोड पर आमने-सामने से दो बाइक भिड़ गईं। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई।

Three youths killed in road accident in Budaun

बिसौली कोतवाली क्षेत्र के आसफपुर रोड पर गांव मौजमपुर मोड़ के पास बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जबरदस्त टक्कर में दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में नलमिस्त्री, बेलदार समेत तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं, एक किशोर समेत दो लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची बिसौली पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया धुरैकी निवासी नल मिस्त्री मुकेश (55) पुत्र ताराचंद्र बुधवार शाम घर से बिसौली बाइक से जा रहे थे। बाइक पर गांव के अनिल (32) पुत्र बाबू और अनिल का नौ वर्षीय बेटा आनंद सवार था। वहीं, दूसरी बाइक से बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव रतनपुर कोठी निवासी बेलदार राजकुमार (18) पुत्र हरिशंकर और नितिन (28) पुत्र धीरेंद्र घर से बेहटरा गांव जा रहे थे।बिसौली कोतवाली क्षेत्र के मौजमपुर गांव के मोड़ पर दोनों बाइकों की आमने -सामने से भिड़ंत हो गई।

जबरदस्त भिड़ंत में मुकेश, अनिल व दूसरी बाइक पर सवार राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अनिल का बेटा आनंद उर्फ आनंत व नितिन गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। हादसा होने पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने घायलों को सड़क से हटाकर किनारे बैठाया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी भेजा। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। हादसे की जानकारी होते ही मृतकों के परिजनों में चीख पुकार मच गई। बिसौली कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि दो बाइकों की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हुई है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई